बिहार: छोटे भाई तेजस्वी से मिले तेजप्रताप, दिया चुनाव में जीतने का आशीर्वाद

By स्वाति सिंह | Published: January 6, 2019 09:19 AM2019-01-06T09:19:12+5:302019-01-06T12:20:28+5:30

तेजप्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी अदालत में दाखिल करने के बाद से अपने परिजन से कुछ समय से दूर रह रहे थे।

Bihar: Tej pratap meets younger brother tejaswi, blessing him to winning election | बिहार: छोटे भाई तेजस्वी से मिले तेजप्रताप, दिया चुनाव में जीतने का आशीर्वाद

बिहार: छोटे भाई तेजस्वी से मिले तेजप्रताप, दिया चुनाव में जीतने का आशीर्वाद

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने शनिवार शाम अपने छोटे भाई एवं बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। खबरों के मुताबिक, दोनों ने राजनीतिक विषयों पर चर्चा की। तेजप्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी अदालत में दाखिल करने के बाद से अपने परिजन से कुछ समय से दूर रह रहे थे।

तेजस्वी के आवास पर पहुंचकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने लगभग 45 मिनट तक अपने छोटे भाई से मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि यह मुलाकात ‘‘कृष्ण और अर्जुन की मुलाकात’’ है। इस मुलाकात से बिहार और देश में उनके जितने भी 'दुश्मन' हैं, वे धराशायी हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से वह अपने छोटे भाई से मिल नहीं सके थे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को उन्होंने नए साल की बधाई दी और आशीर्वाद दिया। दोनों ने राजनीतिक विषयों पर चर्चा की और किसी अन्य विषय पर उनकी बात नहीं हुई।

यह पूछे जाने पर कि तेजस्वी से किन राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई, इस पर तेजप्रताप ने कहा कि पार्टी को कैसे मजबूत करना है तथा राजद में अच्छे लोगों को कैसे जोड़ना है इसे लेकर चर्चा हुई ।

उन्होंने बताया कि राजद द्वारा आगे चलाए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर तेजस्वी के साथ चर्चा की और अपने पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद जी का जो निर्देश होगा उसका पालन दोनों भाई करेंगे।

तेजस्वी ने इस मुलाकात के दौरान अपने बड़े भाई का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। तेजप्रताप ने उनके सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया।

तेजप्रताप ने पिछले दिनों अपनी मां राबड़ी देवी से मुलाकात की थी। राबड़ी देवी से तेजप्रताप की मुलाकात के समय तेजस्वी दिल्ली में थे।

उल्लेखनीय है कि अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए पटना की एक अदालत में अर्जी देने के बाद से तेजप्रताप अपने घर नहीं जा रहे थे और अपने परिवार से अलग रह रहे थे।

English summary :
Rashtriya Janata Dal (RJD) president Lalu Prasad Yadav's eldest son, Tej Pratap Yadav, met Tejashwi Yadav his younger brother and former deputy chief minister of Bihar by visiting his residence on Saturday evening. According to the reports, both discussed on political topics. Tej Pratap Yadav was staying away from his family for some time after filing his divorce petition from his wife Aishwarya Rai.


Web Title: Bihar: Tej pratap meets younger brother tejaswi, blessing him to winning election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे