बिहार में जल्द होगी सातवें चरण की शिक्षक नियुक्ति, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने ट्वीट कर दी जानकारी

By एस पी सिन्हा | Published: February 3, 2023 04:02 PM2023-02-03T16:02:58+5:302023-02-03T16:05:33+5:30

बिहीर के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि घबराएं नहीं। ट्वीट में लिखा कि महीना भर के अंदर नियोजन नियमावली अभ्यर्थियों के बीच आ जाएगी।

bihar Teacher appointment 7th phase reinstatement minister chandrashekhar statement will be done soon tweeted information | बिहार में जल्द होगी सातवें चरण की शिक्षक नियुक्ति, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने ट्वीट कर दी जानकारी

पहले 9000 इकाई थी और अब 38 इकाई में नियुक्ति पत्र का बंटवारा होगा।

Highlightsबिहार में जल्द 7वें चरण की नियुक्ति होगी।साल 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है।पहले 9000 इकाई थी और अब 38 इकाई में नियुक्ति पत्र का बंटवारा होगा।

पटनाः बिहार में सातवें चरण की शिक्षक नियुक्ति को लेकर शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड गई है। शिक्षक बहाली को लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि बिहार में जल्द 7वें चरण की नियुक्ति होगी। साल 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे घबराएं नहीं। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि महीना भर के अंदर नियोजन नियमावली अभ्यर्थियों के बीच आ जाएगी। सारी मेधा सूची योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर बनेगी और जिला प्रशासन के नेतृत्व में बहाली होगी।

उन्होंने कहा कि पहले 9000 इकाई थी और अब 38 इकाई में नियुक्ति पत्र का बंटवारा होगा। किसी गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। बता दें कि बिहार में शिक्षकों की बहाली को लेकर अभ्यर्थियों पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। सातवें चरण की शिक्षक नियुक्ति का मामला लगातार लटकती रही है।

जिसकी वजह से शिक्षक अभ्यर्थियों ने कई बार उग्र आन्दोलन किया है और आन्दोलन के दौरान लाठियां भी खाई हैं। इतना ही नहीं ये लोग कई बार शिक्षा मंत्री और विधानसभा तक का घेराव कर चुके हैं। वे लगातार मांग कर रहे थे कि जल्दी शिक्षक बहाली की जाए।

पिछली सरकार में विजय चौधरी के समय से ही अभ्यर्थी सातवें चरण को लेकर मांग कर रहे थे। इसके लिए वे लंबे समय से लगातार ट्वीट कर सरकार को घेर रहे थे। बहाली को लेकर अभ्यर्थियों पर लाठियां भी बरस चुकी है। ऐसे में शिक्षा मंत्री की यह जानकारी अभ्यर्थियों को राहत देगी।

Web Title: bihar Teacher appointment 7th phase reinstatement minister chandrashekhar statement will be done soon tweeted information

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे