बिहार: दारोगा अभ्यर्थियों ने डाकबंगला चौराहा पर किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

By एस पी सिन्हा | Published: February 19, 2020 06:33 PM2020-02-19T18:33:27+5:302020-02-19T18:35:51+5:30

बिहार पुलिस के दारोगा भर्ती की पीटी परीक्षा हाल में ही घोषित की गई है। परीक्षा के नतीजे आने के बाद से ही छात्रों का आरोप है कि इसमें गड़बड़ी की गई है, इस कारण से परीक्षा को रद्द करना चाहिए।

Bihar: Students protest against BPSC exam results in Patna, Police did lathi charge | बिहार: दारोगा अभ्यर्थियों ने डाकबंगला चौराहा पर किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

अभ्यर्थी दारोगा बहाली की परीक्षा रद्द करने की मांग करने के साथ ही इन्हानें परीक्षा में धांधली का आरोप भी लगाया है। 

Highlightsपटना में पुलिस ने एक बार फिर से दारोगा अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया है।दारोगा की पीटी परीक्षा फल रद्द करने की मांग को लेकर दारोगा के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया।

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक बार फिर से दारोगा अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया है। शहर में प्रदर्शन और दारोगा की पीटी परीक्षा फल रद्द करने की मांग को लेकर दारोगा के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। दारोगा अभ्यर्थियों का जत्था डाकबंगला चौराहा पहुंचा जिसके बाद पुलिस को चकमा देकर प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश करने लगे। दारोगा अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। ये अभ्यर्थी दारोगा बहाली की परीक्षा रद्द करने की मांग करने के साथ ही इन्हानें परीक्षा में धांधली का आरोप भी लगाया है। 

यहां बता दें कि दारोगा अभ्यर्थी सड़क पर उतर कर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले भी पटना में इनके ऊपर लाठीचार्ज किया गया था। पटना में बिहार पुलिस दारोगा भर्ती के अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी अभ्यर्थी पटना में हंगामा कर परीक्षा को रद्द करने की मांग कर चुके हैं। आज जब पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने एक बार फिर से पुलिस ने उनके मार्च को रोका, लेकिन वो लगातार आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे। मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी समेत पुलिसवालों ने दारोगा अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाठी चार्ज किया और सडक पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। 

लाठीचार्ज की इस घटना से डाकबंगला चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। कहा जा रहा है कि कई अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। दारोगा अभ्यर्थियों का जत्था पटना के साइंस कॉलेज से जेपी गोलंबर के लिए निकला था। इस दौरान प्रदर्नकारियों ने कई कोचिंग संस्थानों को भी बंद कराया। प्रदर्शनकारी परीक्षा रद्द करने और परीक्षा में हुए धांधली की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कई अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।

उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस के दारोगा भर्ती की पीटी परीक्षा हाल में ही घोषित की गई है। परीक्षा के नतीजे आने के बाद से ही छात्रों का आरोप है कि इसमें गड़बड़ी की गई है, इस कारण से परीक्षा को रद्द करना चाहिए। दूसरी तरफ सफल अभ्यर्थियों के अलावा विभाग भी मेंस की परीक्षा लेने के लिए लगातार काम कर रहा है। आयोग ने पहले हीं स्पष्ट कर दिया है कि इसमें किसी भी तरह की धांधली नही की गई है और इसे रद्द किये जाने का कोई सवाल ही नही है।

Web Title: Bihar: Students protest against BPSC exam results in Patna, Police did lathi charge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे