बिहार: जेल की दिवारों पर दिवानों ने लिखी 'I Love You', 'Do You Love Me', जैसी बातें, महिला पुलिसकर्मी हैं परेशान, IG ने दिया जांच का आदेश

By एस पी सिन्हा | Published: June 30, 2020 05:49 PM2020-06-30T17:49:44+5:302020-06-30T19:40:18+5:30

जेल अधीक्षक के अनुसार दोनों महिला जेलकर्मी के आवेदन की जांच करने के बाद रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी गई है. उनका यह भी कहना है कि कोरोना में कार्य का भार बढ जाने के कारण महिला जेलकर्मी ऐसे बहाने बना रहीं हैं.

Bihar: someone wrote 'I love you', do you love me, on jail walls, women policemen suffer, IG ordered inquiry | बिहार: जेल की दिवारों पर दिवानों ने लिखी 'I Love You', 'Do You Love Me', जैसी बातें, महिला पुलिसकर्मी हैं परेशान, IG ने दिया जांच का आदेश

जेल की दीवारों पर मोटे-मोटे अक्षरों में इश्क का इजहार करते हुए कई ऐसी बातें लिखी गई हैं जो महिला कर्मियों को नागवार गुजरा तो जेल प्रशासन से शिकायत भी की. 

Highlightsबिहार में इन दिनों दीवारों पर मोटे-मोटे अक्षरों में इश्क के इजहार की लिखी गई बातों से परेशान हैं. पुरूषकर्मियों की हरकतों की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना की फुलवारीशरीफ जेल की महिलाकर्मी इन दिनों दीवारों पर मोटे-मोटे अक्षरों में इश्क के इजहार की लिखी गई बातों से परेशान हैं. इसको लेकर उन्होंने अफसरों से शिकायत की है. जेल अधीक्षक जवाहर लाल प्रभाकर ने पुरूषकर्मियों की हरकतों की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है. जेलों में ड्यूटी पर लगाई गई  महिला कर्मियों पर भी साथ काम करने वाले पुरुष कर्मी बुरी नजर रखते हैं. जेल की दीवारों पर मोटे-मोटे अक्षरों में इश्क का इजहार करते हुए कई ऐसी बातें लिखी गई हैं जो महिला कर्मियों को नागवार गुजरा तो जेल प्रशासन से शिकायत भी की. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल की दीवारों पर जो बातें लिखी गई हैं उनमें- 'आई लव यू', डू यू लव मी, और 'मैं तुम्हारे बिना जी नहीं सकता' जैसी बातें शामिल हैं. लिखावट मोटे-मोटे अक्षरों में है जिसे कैदी पढकर मजाक बनाते हैं. महिला जेलकर्मियों का कहना है कि पहले शिकायत जेलर एवं बडा बाबू से की गई थी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं होने पर आवेदन जेल आइजी को दिया. उनके आवेदन को जांच के लिए फुलवारीशरीफ जेल भेज दिया गया है. जेल सूत्रों के अनुसार जांच पूरी हो चुकी है, परंतु जिन कर्मियों पर आरोप लगाया गया है, उनको जेल के  अधिकारियों की ओर से बचाने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने कारा विभाग में जेल आरक्षी की बहाली में महिलाओं की भी भर्ती की है. सैकडों लडकियों बहाल हुई है. इनकी ड्यूटी जेल की सुरक्षा में भीतर और बाहर लगाई जाती है. ये अपनी ड्यूटी तो बखूबी कर रही हैं, पर अपने सहकर्मियों की अश्लील हरकतों से परेशान हैं. 

वहीं, जेल अधीक्षक के अनुसार दोनों महिला जेलकर्मी के आवेदन की जांच करने के बाद रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी गई है. उनका यह भी कहना है कि कोरोना में कार्य का भार बढ जाने के कारण महिला जेलकर्मी ऐसे बहाने बना रहीं हैं. जेल अधीक्षक जवाहर लाल प्रभाकर ने पुरुषकर्मियों की हरकतों की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है. जबकि जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि हमने जांच के लिए आदेश दे दिया है. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कार्रवाई अवश्य की जाएगी. 

Web Title: Bihar: someone wrote 'I love you', do you love me, on jail walls, women policemen suffer, IG ordered inquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार