बिहारः पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास में निकला सांप, दहशत, मारा गया, जदयू ने कहा-कार्तिक मास में नाग देवता की हत्या

By एस पी सिन्हा | Published: November 6, 2020 09:05 PM2020-11-06T21:05:40+5:302020-11-06T21:07:10+5:30

चुनावी मौसम है तो इसपर भी सियासत शुरू हो गई है. जदयू ने इसे पाप करार दिया है. जदयू नेता अजय आलोक ने इस मामले पर टिप्पणी करे हुए कहा, कार्तिक मास में लोग भगवान शंकर की पूजा करते हैं. 

Bihar Snake rjd lalu prasad yadav wife Rabri Devi's residence killed jdu attack | बिहारः पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास में निकला सांप, दहशत, मारा गया, जदयू ने कहा-कार्तिक मास में नाग देवता की हत्या

मौके पर वन विभाग को सूचित किया जाता तो संभवतः उस नाग की जान बच सकती थी. (file photo)

Highlightsबताया जा रहा कि करीब पांच फीट लंबा नाग देखे जाने से अफरा तफरी फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.लालू जी तो खुद भगवान शंकर के भक्त हैं. उनके सपने में आकर भगवान शंकर ने कहा था कि बकरा मत खाना और लालू जी ने छोड़ दिया था. भगवान शंकर के गले में लिपटे रहने वाले नाग देवता की हत्या हो गई. वह भी लालू-राबड़ी के आवास में.

पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी आवास में सांप निकलने से दहशत फैल गई. बताया जा रहा कि करीब पांच फीट लंबा नाग देखे जाने से अफरा तफरी फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.

इसे बड़ी मशक्कत के बाद मार दिया गया. अब चुनावी मौसम है तो इसपर भी सियासत शुरू हो गई है. जदयू ने इसे पाप करार दिया है. जदयू नेता अजय आलोक ने इस मामले पर टिप्पणी करे हुए कहा, कार्तिक मास में लोग भगवान शंकर की पूजा करते हैं. 

अजय आलोक ने कहा कि लालू जी तो खुद भगवान शंकर के भक्त हैं. उनके सपने में आकर भगवान शंकर ने कहा था कि बकरा मत खाना और लालू जी ने छोड़ दिया था. आज के दिन भगवान शंकर के गले में लिपटे रहने वाले नाग देवता की हत्या हो गई. वह भी लालू-राबड़ी के आवास में.

अजय आलोक ने कहा कि मैं इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन बस मन दुखी हो गया. यह किसी भी कीमत पर आज नहीं होना चाहिए था. जीव हत्या तो वैसे भी पाप है. मौके पर वन विभाग को सूचित किया जाता तो संभवतः उस नाग की जान बच सकती थी.

यहां बता दें कि लालू प्रसाद यादव कुछ दिनों के लिए शाकाहारी भी बने थे. इसके पीछे कहानी यह है कि 2001 में जब वह चारा घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में थे, तो भगवान शिव उनके सपने में आए और उन्हें शाकाहारी बनने की ‘सलाह’ दी. उन्होंने खुद ही बताया था कि भगवान की सलाह पर अमल करने के बाद वे देश के रेल मंत्री बने.

Web Title: Bihar Snake rjd lalu prasad yadav wife Rabri Devi's residence killed jdu attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे