बिहारः बच्चे को बचाने शौचालय की टंकी में उतरे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

By एस पी सिन्हा | Published: August 9, 2018 05:39 PM2018-08-09T17:39:34+5:302018-08-09T17:39:34+5:30

टैंक में एक बच्चा गिर गया था, उसे निकालने के लिए लोग शौचालय के टैंक में घुसे थे। लेकिन, दम घुटने से सभी की मौत हो गई।

Bihar: Six people of same family died in a toilet tank | बिहारः बच्चे को बचाने शौचालय की टंकी में उतरे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

बिहारः बच्चे को बचाने शौचालय की टंकी में उतरे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

पटना, 9 अगस्तःबिहार के मोतिहारी जिले के बनकटवा प्रखंड के जीतपुर गांव में शौचालय की निर्माणाधीन टंकी में उतरे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। दरअसल, टैंक में एक बच्चा गिर गया था, उसे निकालने के लिए लोग शौचालय के टैंक में घुसे थे। लेकिन, दम घुटने से सभी की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बनकटवा प्रखंड के जीतपुर गांव मे शौचालय के निर्माणाधीन टंकी का सेंटिंग खोलने के लिए मोहन महतो टंकी में उतरा था। जो बहुत देर हो जाने पर भी बाहर नहीं आया। इसके बाद मोहन के पिता दिनेश महतो, उसकी पत्नी बच्ची देवी समेत मोहन का छोटा भाई धोनी महतो टंकी में उतरे। इस दौरान उनकी भी अन्दर दम घुट गई। इस बात की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई। गांव वालों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलने पर सिकरहना डीएसपी आलोक कुमार, बनकटवा बीडीओ आशुतोष आनंद मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतकों में पति-पत्नी के अलावा चार बच्चे शामिल हैं। 

मरने वालो मे जीतपुर वार्ड नम्बर 13 के दिनेश महतो, उसकी पत्नी बचनी देवी, पुत्र मोहन महतो, धोनी महतो के अलावे पन्नालाल महतो का पुत्र सचिन महतो व चोकट मुखिया का पुत्र सरोज मुखिया शामिल हैं। पीएचएसी के डॉक्टर ने भी इस हादसे में छह लोगों के मरने की पुष्टि की है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। घटना आज सुबह की है। बताया जाता है कि शौचालय की टंकी में गिरे एक बच्चे को निकालने के लिए लोग टंकी में एक-एक कर उतरे थे।

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Bihar: Six people of same family died in a toilet tank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार