बिहार के सीवान में सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जनों की हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: May 13, 2019 01:32 PM2019-05-13T13:32:38+5:302019-05-13T13:32:38+5:30

हादसे में दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Bihar: Six people have died in road accident in Siwan, dozens of injured | बिहार के सीवान में सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जनों की हालत गंभीर

प्रतीकात्मक चित्र

Highlightsबस गोपालगंज से सीवान आ रही थी, तभी आगे का टायर फट गया. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है.

बिहार के सीवान में सोमवार हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमरोली सरसर के पास हुआ है, जहां अनियंत्रित होकर बस पलट गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बीएड कॉलेज के पास की है. बस गोपालगंज से सीवान आ रही थी, तभी आगे का टायर फट गया. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सीवान-गोपालगंज मेन रोड पर अमरौरी स्थित बीएड कॉलेज के पास हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सीवान के सदर अस्पताल में भेजा गया है. जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल घटनास्थल पर सिवान के एसपी और एएसपी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. इस हादसे में घायल हुए लोगों में से कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है. बस पलटते ही घटनास्थल पर चीत्कार मच गई. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है. उन्होंने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है.

Web Title: Bihar: Six people have died in road accident in Siwan, dozens of injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे