बिहार: चुनाव लड़ने के लिए शिवसेना ने किया ऐलान, तो भाजपा ने कसा तंज

By एस पी सिन्हा | Published: October 11, 2020 06:17 PM2020-10-11T18:17:17+5:302020-10-11T18:17:17+5:30

शिवसेना ने अपने उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया है. आरके सिन्हा ने शिव सेना पर तंज कसते हुए कहा कि उसने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है.

Bihar: Shiv Sena announces to contest elections, BJP tightens | बिहार: चुनाव लड़ने के लिए शिवसेना ने किया ऐलान, तो भाजपा ने कसा तंज

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsसांसद आरके सिन्हा ने कहा है कि बिहार में कौन सी शिवसेना चुनाव लड़ने जा रही है।बालासाहेब ठाकरे वाली या सोनिया गांधी के इशारे पर काम करने वाली पार्टी शिव सेना.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में शिव सेना के द्वारा 50 सीटों पर चुनाव लडने का ऐलान किये जाने के बाद भाजपा ने तंज कसा है. पार्टी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने कहा है कि बिहार में कौन सी शिव सेना चुनाव लड़ने जा रही है, बालासाहेब ठाकरे वाली या सोनिया गांधी के इशारे पर काम करने वाली पार्टी शिव सेना.

उन्होंने कहा कि शिवसेना ने अपने उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया है. आरके सिन्हा ने शिव सेना पर तंज कसते हुए कहा कि उसने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है.

इसमें वे नेता शामिल हैं, जिनके नाम पिछले चार महीनों से सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में लोग प्रतिदिन रहे हैं. अब सवाल यह है कि कौन सी शिव सेना चुनाव लड़ेगी बिहार में? एक बार तो बाला साहेब ठाकरे के समय में भी लड़ ही चुकी है. सभी जगह जमानत जब्त कर मुंबई वापस लौट चुकी है.

यहां बता दें कि कुछ दिन पहले ही शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राज्यसभा सदस्य ने कहा कि एक दो दिन में तय होगा कि पार्टी राज्य में कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव लडेगी.

उन्होंने कहा कि बिहार में हमारे लोग 50 सीटों पर (चुनाव) लडना चाहते हैं. हम कह रहे हैं कि हमें 30-40 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.

आज सुभाष देसाई ने भी ऐलान कर दिया है कि शिव सेना बिहार विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर चुनाव लडेगी. ऐसे में अब शिव सेना पर व्यंग्य बाणों की बौछार शुरू हो गई है.

Web Title: Bihar: Shiv Sena announces to contest elections, BJP tightens

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे