बिहार के समस्तीपुर में नाव पलटने से सात लोगों की मौत, कई घंटों के बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम 

By एस पी सिन्हा | Published: July 24, 2021 08:36 PM2021-07-24T20:36:40+5:302021-07-24T20:39:40+5:30

बिहार के समस्तीपुर जिले के चकमेहसी के नामापुर गोदाईपट्टी मुख्य मार्ग के शांति नदी पुल के निकट शुक्रवार शाम हुए नाव हादसे में लापता हुए सात लोगों का शव बरामद कर लिया गया है।

Bihar Seven people died after boat capsized in Samastipur, NDRF team arrived after several hours | बिहार के समस्तीपुर में नाव पलटने से सात लोगों की मौत, कई घंटों के बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपटनाः बिहार के समस्तीपुर जिले में नाव हादसे में लापता सात लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। तेज हवा की वजह से नाव असंतुलित हो गई और उस पर सवार 20 लोग बागमती नदी में गिर गए। दुर्घटना के बाद नाव पर सवार लोगां में से 13 तैरकर बाहर आ गए, लेकिन सात लोग बह गए थे। 

पटनाःबिहार के समस्तीपुर जिले के चकमेहसी के नामापुर गोदाईपट्टी मुख्य मार्ग के शांति नदी पुल के निकट शुक्रवार शाम हुए नाव हादसे में लापता हुए सात लोगों का शव बरामद कर लिया गया है। घटना उस वक्त घटी थी, जब कल्याणपुर प्रखंड के नामपुर पंचायत में नाव के सहारे कई लोग वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान तेज हवा की वजह से नाव असंतुलित हो गई और उस पर सवार 20 लोग बागमती नदी की आगोश में समा गए थे। इनमें से 13 लोग तैरकर बाहर निकल गए थे, जबकि सात लोग तेज धारा में बह गए थे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नौ बजे के बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने शव को नदी से निकाला। मृतकों में मुजफ्फरपुर जिले के हत्था ओपी के पटसारा निवासी विजय राम (32), उनकी पत्नी रीना देवी (30), उनके पुत्र हसन कुमार (7) के अलावा नामापुर निवासी कमलेश साह के दो पुत्र अमन कुमार (14) और रोहित कुमार (13) वर्ष, पैक्स अध्यक्ष राजेश साह के भाई अर्जुन साह और सुशील साह शामिल हैं। 

बताया जा रहा है कि शाम के वक्त बाजार से खरीदारी कर सभी घर लौट रहे थे। उनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, जो मवेशी का चारा लेकर लौट रही थीं। अचानक तेज हवा के कारण नाव असंतुलित होकर पलट गई। इसमें से कुछ लोग तैरकर बाहर निकल गए, जबकि सात लोग लापता हो गए। 

हादसा देर शुक्रवार की शाम हुआ और अंधेरा गहराने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका। आज सुबह-सुबह घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस और अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इस बड़ी घटना के बाद से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। 

इस वक्त बागमती के पानी ने नवापुर गांव को चारों ओर से अपने आगोश में ले रखा है। ऐसे में यहां से आने-जाने के लिए नाव ही एकमात्र सहारा है। अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी मृतक के स्वजनों को चार-चार लाख देने की तैयारी चल रही है। 

Web Title: Bihar Seven people died after boat capsized in Samastipur, NDRF team arrived after several hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार