बिहार के मोकामा बालिका सुधार गृह से फरार हुईं सात लड़कियां, छह दरभंगा से बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: February 24, 2019 06:16 PM2019-02-24T18:16:39+5:302019-02-24T18:16:39+5:30

शुक्रवार की रात करीब दो बजे सात संवासिनें मोकामा नाजरेथ अस्पताल से बाथरूम की खिड़की तोड़ कर पीछे के रास्ते से फरार हुईं थीं. उनमें मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की चार गवाह भी थीं. गृह के बाहर तकरीबन 10 फुट ऊंची बाउंड्री है, जिसे दुपट्टा के सहारे फांद कर लड़कियां फरार हो गई थीं. 

bihar: seven Girls flew from shelter home and six recovered from Darbhanga | बिहार के मोकामा बालिका सुधार गृह से फरार हुईं सात लड़कियां, छह दरभंगा से बरामद

बिहार के मोकामा बालिका सुधार गृह से फरार हुईं सात लड़कियां, छह दरभंगा से बरामद

बिहार के मोकामा बालिका सुधार गृह से फरार हुई सात लड़कियों में से छह को शनिवार देर रात दरभंगा से बरामद कर लिया गया. लड़कियां मोकामा में ग्रिल तोड़कर फरार हुई थी. ये सभी बेनीपुर के शकतपुर गांव से मिलीं. दरभंगा के वरीय आरक्षी अधीक्षक बाबू राम ने उनकी सकुशल बरामदगी की पुष्टि की है. 

वरीय आरक्षी अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि पुलिस ने दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के गंगौली गांव से छह लडकियों को बरामद कर लिया है. पीडिताओं में से एक इसी गांव की रहने वाली है. बेनीपुर एसडीपीओ सोमेश्वर चौधरी के नेतृत्व में इन लड़कियों को  दरभंगा लाया जा रहा है फिर कड़ी सुरक्षा में वापस मोकामा भेजा जा रहा है. 

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात करीब दो बजे सात संवासिनें मोकामा नाजरेथ अस्पताल से बाथरूम की खिड़की तोड़ कर पीछे के रास्ते से फरार हुईं थीं. उनमें मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की चार गवाह भी थीं. गृह के बाहर तकरीबन 10 फुट ऊंची बाउंड्री है, जिसे दुपट्टा के सहारे फांद कर लड़कियां फरार हो गई थीं. 

शनिवार की सुबह में वार्डन की नजर खिड़की की टूटी जाली पर पड़ी तो अनहोनी की आशंका पर उन्होंने प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. जांच में सात किशोरियों के फरार होने का पता चला, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना मोकामा पुलिस को दी गयी. थाने में बालिकाओं की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इसके बाद तुरंत ही आसपास के थानों को अलर्ट किया गया. 

सूत्रों के मुताबिक गृह के बाहर मेन गेट पर महिला पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. इसका फायदा उठाकर सात बालिका पीछे के रास्ते से भाग निकली थीं. इस घटना के बाद पुलिस व प्रशासनिक महकमे में हडकंप मच गया था. 

यहां बता दें कि मुजफ्फपुर बालिका गृह में यौन शोषण का मामला उजागर होने के बाद कुल नौ संवासिनों को मोकामा बालिका गृह में शिफ्ट किया गया था. इसमें पांच मानसिक रूप से बीमार थी. मोकामा से बालिका गृह कांड की गवाहों के फरार हो जाने की घटना को लेकर शनिवार को पूरे दिन से लेकर रात तक पुलिस-प्रशासन में हडकंप मचा रहा. 

पटना के डीएम कुमार रवि, डीआइजी राजेश कुमार, एसएसपी गरिमा मल्लिक समेत कई अधिकारियों ने पूरे दिन कैंप किया और घटना की छानबीन की. फरार बालिकाओं की बरामदगी के लिए टीम बनाई गई. बालिका गृह की संचालिका, सुरक्षा में लगी पुलिसकर्मियों से भी कई चरणों में पूछताछ हुई. 

वहीं, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इसे बडी सफलता बताते हुए पुलिस टीम को शाबाशी दी है. रात में ही सरकार में बैठे लोगों को इस सफलता की सूचना दी गई. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि पुलिस ने बडी तत्परता से काम किया है. एक लडकी की बरामदगी सुबह तक होने की उम्मीद है. पूरे मामले की जांच भी जारी है. घटना के लिए दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

Web Title: bihar: seven Girls flew from shelter home and six recovered from Darbhanga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार