बिहार के समस्तीपुर में ट्रेन रोक शराब पीने चला गया ड्राइवर, घंटे भर खड़ी रही रेलगाड़ी, यात्रियों का हंगामा

By विनीत कुमार | Published: May 3, 2022 12:30 PM2022-05-03T12:30:43+5:302022-05-03T12:35:38+5:30

बिहार के समस्तीपुर के हसनपुर रोड स्टेशन पर सोमवार को अजीबोगरीब वाकया हुआ। ट्रेन का उप चालक गाड़ी खड़ी कर शराब पीने चला गया। बाद में उसे नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया।

Bihar Samastipur train stopped more than one hour as driver went to drink alcohol, gets arrested | बिहार के समस्तीपुर में ट्रेन रोक शराब पीने चला गया ड्राइवर, घंटे भर खड़ी रही रेलगाड़ी, यात्रियों का हंगामा

ट्रेन रोक शराब पीने चला गया ड्राइवर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसमस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन पर हुआ अजीबोगरीब वाकया।ट्रेन छोड़ शराब पीने चला गया उप चालक, एक घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रही रेलगाड़ी।बाद में उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, दूसरे चालक के आने के बाद ट्रेन हुई रवाना।

समस्तीपुर: शराबबंदी वाले बिहार में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन खड़ी कर उसका ड्राइवर शराब पीने चला गया। इस वजह से करीब घंटे भर ट्रेन खड़ी रही। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई और कई ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद जीआरपी की टीम पहुंची और फिर ये पता चला कि ट्रेन के उप चालक ने पास में बाजार जाकर शराब का सेवन किया।

ट्रेन संख्या 05278 के यात्रियों ने किया हंगामा

सामने आई जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 05278 डाउन सवारी गाड़ी सोमवार को शाम 05.41 बजे हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। उस समय राजधानी ट्रेन के क्रॉसिंग का भी समय हो गया था। इसलिए सवारी गाड़ी को थोड़ी देर के लिए रोका गया था। ऐसे में उप चालक कर्मवीर कुमार यादव ने मुख्य चालक संतोष कुमार से अनुमति लेकर थोड़ी देर में स्टेशन के बाहर से वापस आने की बात कही थी। इसके बाद वह बाजार की ओर गया और शराब सेवन किया।  

दूसरी ओर जब राजधानी के पास हो जाने के काफी देर बाद भी जब ट्रेन नहीं खुली तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद जीआरपी की टीम पहुंची और उप चालक की खोज शुरू हुई। थोड़ी ही देर में पता चल गया कि वह शराब के नशे में स्टेशन रोड पर दुर्गा मंदिर के पास है। इसके बाद जीआरपी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया थाने ले आई। उप चालक के पास से शराब की बोतल भी बरामद हुई है।

दूसरे सह चालक के आने से रवाना हुई ट्रेन

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि इसी सवारी गाड़ी में सहरसा के ट्रेन चालक ऋतुराज कुमार भी सफर कर रहे हैं। उनसे विशेष आग्रह किया गया और फिर उन्होंने उप चालक की भूमिका निभाई और ट्रेन को रवाना किया जा सका। सवारी गाड़ी करीब एक घंटा देर से शाम 06.47 बजे हसनपुर रोड स्टेशन से खुली।

Web Title: Bihar Samastipur train stopped more than one hour as driver went to drink alcohol, gets arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे