बिहार में अपहरण की घटनाओं पर विधानसभा में जबर्दस्त हंगामा, तुषार हत्याकांड पर भाजपा ने मांगा नीतीश सरकार से जवाब

By एस पी सिन्हा | Published: March 20, 2023 02:20 PM2023-03-20T14:20:58+5:302023-03-20T14:25:11+5:30

बिहार में सोमवार को विधानसभा में भाजपा विधायकों ने अपहरण और रंगदारी मांगने की लगातार हो रही घटनाओं को लेकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में अपहरण उद्योग फिर शुरू हो गया है।

Bihar ruckus in assembly over kidnapping incidents, BJP demands response from Nitish government on Tushar murder case | बिहार में अपहरण की घटनाओं पर विधानसभा में जबर्दस्त हंगामा, तुषार हत्याकांड पर भाजपा ने मांगा नीतीश सरकार से जवाब

बिहार विधानसभा में हंगामा (फाइल फोटो)

पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही सदन में बिहार में बढ़ते अपहरण की घटनाओं को लेकर भारी हंगामा हो गया। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहटा के अपहृत छात्र तुषार हत्याकांड का सवाल उठाया। विपक्ष ने कहा कि बिहार में फिर से अपहरण उद्योग शुरू हो गया है। बिल्डर से 2 करोड़ की रंगदारी की मांग की गई है। इस पर सरकार जवाब दे। 

साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने ओला वृष्टि से फसल के नुकसान का सवाल उठाया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि आपने सदन को जानकारी दे दी। आप आसन पर बैठिए। लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने पर भाजपा के विधायक वेल में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही चलती रही।

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सदन को बताया कि बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। बिल्डर से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है, जबकि पटना के बिहटा में तुषार की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों से भी अपहरण के मामले सामने आ रहे हैं। 

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा कि बिहार में फिर से अपहरण और रंगदारी का उद्योग शुरू हो गया है। नेता प्रतिपक्ष के सवाल उठाने पर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे और वेल में आ गए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह गंभीर मसला है। सरकार इस पर जवाब दे। 

विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामे के बीच प्रश्ननकाल को शुरू कराया। थोड़ी देर के बाद भाजपा सदस्य शांत हुए और अपनी सीट पर लौट गए। बता दें कि बिहटा के श्रीरामपुर स्कूल के प्राचार्य राजकिशोर पंडित के इकलौते बेटे 13 वर्षीय तुषार का अपहरण 16 मार्च को हुआ था। अपहरण के बाद चालीस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। 

तुषार के पिता के मोबाइल पर दो बार धमकी भरा वॉइस मैसेज आ चुका था। मैसेज भेजने वाले ने फिरौती की मांग करते हुए कहा कि 40 लाख रुपये का प्रबंध करों नहीं तो बेटे से हाथ धो दोंगे। फिरौती के पैसे नहीं मिलने पर बदमाशों ने तुषार को जिंदा जला दिया और उसका अधजला शव पुलिस ने बरामद किया था।

Web Title: Bihar ruckus in assembly over kidnapping incidents, BJP demands response from Nitish government on Tushar murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे