बिहार: जीतन राम मांझी की बहू ने राजद विधायक दल की बैठक में कुछ नेताओं के शामिल होने पर उठाये सवाल

By विशाल कुमार | Published: November 30, 2021 05:06 PM2021-11-30T17:06:39+5:302021-11-30T17:09:58+5:30

बैठक में तेजस्वी के बगल में बैठे नेताओं को गोल घेरे में दिखाकर दीपा मांझी ने सवाल खड़े किये और तंज कसा। नेताओं को लाल घेरे में रखते हुए दीपा ने सवाल किया है कि ये कहां के विधायक हैं? मंच पर तेजस्‍वी के अलावा जगदानंद सिंह, श्‍याम रजक, अब्‍दुल बारी सिद्दीकी और शिवानंद तिवारी नजर आ रहे हैं।

bihar rjd legislature meeting deepa manjhi tejashwi yadav | बिहार: जीतन राम मांझी की बहू ने राजद विधायक दल की बैठक में कुछ नेताओं के शामिल होने पर उठाये सवाल

दीपा मांझी द्वारा ट्वीट की गई राजद विधायक दल की बैठक की तस्वीर. (फोटो: ट्विटर/@dipamanjhi)

Highlightsराजद विधायक दल की बैठक की तस्‍वीर को शेयर करते हुए दीपा संतोष मांझी ने सवाल किये हैं। मंच पर तेजस्‍वी के अलावा जगदानंद सिंह, श्‍याम रजक, अब्‍दुल बारी सिद्दीकी और शिवानंद तिवारी नजर आ रहे हैं।इनमें कोई भी नेता वर्तमान में विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्‍य नहीं हैं।

पटना:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने एक बार फिर अपने अंदाज में राजद पर हमला बोला है। राजद विधायक दल की बैठक की तस्‍वीर को शेयर करते हुए दीपा संतोष मांझी ने सवाल किये हैं।

दरअसल, विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर राजद विधायक दल की बैठक सोमवार शाम बुलाई गई। जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद के विधायकों के समक्ष संबोधित किया।

बैठक में तेजस्वी के बगल में बैठे नेताओं को गोल घेरे में दिखाकर दीपा मांझी ने सवाल खड़े किये और तंज कसा। नेताओं को लाल घेरे में रखते हुए दीपा ने सवाल किया है कि ये कहां के विधायक हैं? मंच पर तेजस्‍वी के अलावा जगदानंद सिंह, श्‍याम रजक, अब्‍दुल बारी सिद्दीकी और शिवानंद तिवारी नजर आ रहे हैं।

इनमें कोई भी नेता वर्तमान में विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्‍य नहीं हैं। इसी पर तंज कसते हुए दीपा मांझी ने सवाल किये हैं और लिखा कि ''हई देखिए, राजद के विधायक दल के बैठक में शामिल विधायक। वाईसे तेजस्वी यादव जी ई लालका घेरा वाला लोग कहां-कहां के विधायक हैं? हमनी ईहां एगो कहावत है, “चार अमदी के टोला, जे कहेला उ होला”... 

वर्तमान में ये विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्‍य नहीं हैं. ऐसे में दीपा मांझी ने तंज कसा है कि जो विधायक ही नहीं, उनके साथ विधायक दल की बैठक हो रही है।

बता दें कि दीपा मांझी अक्‍सर अपने ट्विटर एकाउंट से राजद को निशाने पर रखती रही हैं। इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्य पर दीपा हमले करती रही हैं। वे तेजस्‍वी यादव को लबड़ा भी कह चुकी हैं. इससे पूर्व फिल्‍म अभिनेत्री कंगना रानौत के बयान पर भी उन्‍होंने जमकर पलटवार किया था. इसी क्रम में अब उन्‍होंने राजद की बैठक पर सवाल खडे कर दिए हैं।

Web Title: bihar rjd legislature meeting deepa manjhi tejashwi yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे