राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे, मुख्यमंत्री और राज्यपाल समेत कई गणमान्य लोगों ने की आगवानी

By एस पी सिन्हा | Published: October 20, 2021 03:45 PM2021-10-20T15:45:46+5:302021-10-20T16:42:35+5:30

कल बुधवार यानी 21 अक्टूबर को महामहिम राष्टपति बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में राष्टपति मुख्य अतिथि होंगे. विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति बोधि वृक्ष भी लगाएंगे. इसके साथ शताब्दी वर्ष स्तम्भ का भी शिलान्यास का कार्यक्रम है.

bihar ramnath kovind three day visit cmnitish kumar governor | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे, मुख्यमंत्री और राज्यपाल समेत कई गणमान्य लोगों ने की आगवानी

पटना एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

Highlightsपटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने महामहिम राष्ट्रपति की अगवानी की.तेजस्वी यादव समेत के अलावे कई मंत्री भी राष्ट्रपति के स्वागत में एयरपोर्ट पहुंचें.शारदा सिन्हा समेत कुल 77 कलाकारों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया जाएगा.

पटना: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदबिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए अपने 3 दिनों के बिहार दौरे पर पटना पहुंच गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल फागू चौहान व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महामहिम राष्ट्रपति की अगवानी की. 

मुख्यमंत्री, राज्यपाल, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत के अलावे कई मंत्री भी राष्ट्रपति के स्वागत में एयरपोर्ट पहुंचें. 

पटना पहुंचे महामहिम राष्ट्रपति को स्टेट हैंगर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राष्ट्रपति पटना राजभवन में ठहरे हैं. आज शाम में राजभवन में हाई-टी का कार्यक्रम है. पटना हाईकोर्ट के जजों के साथ हाई-टी में भी महामहिम राष्ट्रपति शामिल होंगे. 

कल बुधवार यानी 21 अक्टूबर को महामहिम राष्टपति बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में राष्टपति मुख्य अतिथि होंगे. विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति बोधि वृक्ष भी लगाएंगे. इसके साथ शताब्दी वर्ष स्तम्भ का भी शिलान्यास का कार्यक्रम है. 

महामहिम के सम्मान में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आवास पर डिनर पार्टी का आयोजन किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उसमें शामिल होंगे. इस दौरान शारदा सिन्हा समेत कुल 77 कलाकारों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया जाएगा. 

गुरुवार यानी 22 अक्टूबर को उनका पटना के महावीर मंदिर, बुद्ध पार्क और पटना सिटी स्थित गुरूद्वारा जाने का कार्यक्रम है. इसके बाद वे 11 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. उनके 46 घंटे की पटना यात्रा को लेकर तमाम सुरक्षा इंतजाम देखे जा रहे हैं.

Web Title: bihar ramnath kovind three day visit cmnitish kumar governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे