सेलिब्रेटी राखी सावंत कोरोना का टीका लगवाने मुंबई से आईं बिहार, उनके साथ पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अभिनेता रणवीर कपूर ने भी लिया टीका, हुआ खुलासा

By एस पी सिन्हा | Published: December 13, 2021 03:31 PM2021-12-13T15:31:10+5:302021-12-13T15:36:03+5:30

कुछ दिनों पहले ही बिहार के अरवल जिले में कोरोना का टीका लेने वालों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और फिल्‍म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जैसे लोगों के नाम शामिल थे. 

bihar rakhi swant narendra modi rahul gandhi ranveer kapoor coronavirus vaccine | सेलिब्रेटी राखी सावंत कोरोना का टीका लगवाने मुंबई से आईं बिहार, उनके साथ पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अभिनेता रणवीर कपूर ने भी लिया टीका, हुआ खुलासा

अभिनेत्री राखी सावंत.

Highlightsएक बार फिर वैक्‍सीन लेने वालों की सूची में कई तरह की गडबडियां उजागर हुई हैं.गड़बड़ियों की सूचना के सामने आते ही लीपापोती भी शुरू हो गई है.

पटना: सेलिब्रेटी राखी सावंत कोरोना का टीका लगवाने मुंबई से बिहार चली आईं. बिहार आने क बाद भी वह राजधानी पटना में नही रूकीं और सीधे सहरसा जिले में चली गईं. राखी सावंत अकेली नही हैं बल्कि उनके साथ रणवीर कपूर, रानू मंडल के अलावे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जिले के जिलाधिकारी कौशल कुमार व एसपी लिपि सिंह ने एक साथ 24 अक्टूबर को फर्स्ट डोज लिया.

यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही बिहार के अरवल जिले में कोरोना का टीका लेने वालों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और फिल्‍म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जैसे लोगों के नाम शामिल थे. 

जबकि सारण जिले व जमुई जिले में मरे हुए हुए लोगों को भी टीका लगाकर कोरोना से बचने का उपाय किये जाने का मामला सामने आ चुका है. इस तरह एक बार फिर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में सहरसा नवहट्टा पीएचसी से जुड़े कोरोना टीकाकरण के सेशन साइट वैक्‍सीन लेने वालों की सूची में कई तरह की गडबडियां उजागर हुई हैं.

वहीं, गड़बड़ियों की सूचना के सामने आते ही लीपापोती भी शुरू हो गई है. सूचना वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग पुष्टि करने में लग गया है कि यह सूची सही है या किसी कर्मचारी ने गलत किया है. 

सभी नामों के आगे उनके मोबाइल नंबर भी अंकित है, लेकिन सभी नंबर लगभग गलत है. एक ही मोबाइल नंबर कई नामों के आगे अंकित है. नरेंद्र मोदी के नाम के आगे लिखा मोबाइल नंबर 99++++++++ ट्रू कॉलर में किसी राहुल का बताता है और पहुंच से बाहर बताता है तो लाभार्थी कौशल कुमार, लिपिसिंह व राखी सावंत के नाम के आगे एक ही मोबाइल नंबर 82++++++++ है, जो जांच करने पर अमान्य बताता है. 

इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि हमारे यहां से ऐसा कही कुछ नहीं है. कोई गलत जानकारी दे रहा है. यहां का मामला नहीं है. अब तक ऐसा कोई शिकायत नहीं आई है. ऐसा यदि है, मामले की जांच होगी. ऐसा ही मामला कटिहार की एक लड़की का आया था. जांच में वह गलत निकला था.

Web Title: bihar rakhi swant narendra modi rahul gandhi ranveer kapoor coronavirus vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे