बिहार: राबड़ी देवी ने ट्वीट कर दागे सवाल, चुनाव आयोग की विश्वसनियता पर लगाया प्रश्नचिन्ह

By एस पी सिन्हा | Published: May 21, 2019 01:45 PM2019-05-21T13:45:51+5:302019-05-21T13:45:51+5:30

राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि देशभर के स्ट्रोंग रूम्स के आसपास ईवीएम की बरामदगी हो रही है. ट्रकों और निजी वाहनों में ईवीएम पकड़ी जा रही है.

Bihar: Rabri Devi raise question on Elections commission, questions over EC's trustworthy | बिहार: राबड़ी देवी ने ट्वीट कर दागे सवाल, चुनाव आयोग की विश्वसनियता पर लगाया प्रश्नचिन्ह

राबड़ी ने ट्वीट कर कहा है कि 'सीबीआई, ईडी की तरह चुनाव आयोग ने भाजपा से पहले गठबंधन किया, अब उसमें विलय कर बेशर्मी से काम कर रहा है.

Highlightsउन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए ट्वीट कर आयोग से कई सवालों का जवाब मांगा हैउन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर चुनाव आयोग अधिकारी को भाजपा कार्यकर्ता बताया है

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी चुनाव आयोग से काफी नाराज हैं. उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए ट्वीट कर आयोग से कई सवालों का जवाब मांगा है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर चुनाव आयोग अधिकारी को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए सवाल उठाया है कि राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ ऐसा सलूक क्यों किया गया? उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी से गठबंधन करने का भी आरोप लगाया है. वहीं, उन्होंने बेटी का नाम मतदाता सूची से गायब होने को लेकर सवाल उठाये हैं.

राबड़ी ने ट्वीट कर कहा है कि 'सीबीआई, ईडी की तरह चुनाव आयोग ने भाजपा से पहले गठबंधन किया, अब उसमें विलय कर बेशर्मी से काम कर रहा है. वोटिंग के दिन तेजस्वी यादव को फर्जी तरीके से फंसाने और बदनाम करने के लिए उसकी जगह किसी और का फोटो लगा दिया गया, ताकि बेवजह विवाद उत्पन्न कर नकारात्मकता और विघ्न पैदा किया जाये.'

साथ ही सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा है कि 'नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ चुनाव आयोग का ऐसा सलूक दुर्भाग्यपूर्ण है. सोचिए आम मतदाता के साथ कैसा होगा? चुनाव आयोग ने तेजस्वी की जगह किसी और का फोटो लगाने के मामले में क्या कारवाई की? इसका दोषी कौन है? तेजस्वी के साथ ही ऐसा क्यों किया गया? क्या साजिश रची जा रही थी?' 

वहीं, उन्होने बेटी के मतदान नहीं कर पाने पर चुनाव आयोग अधिकारी को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए कहा है कि 'मेरी बेटी रोहिणी मतदान से एक दिन पहले सिंगापुर से चल कर पटना आई, लेकिन मतदाता सूची से उसका नाम नदारद था? भाजपा के कार्यकर्ता सह चुनाव आयोग अधिकारी बतायें उसका नाम सूची से क्यों और किसलिए काटा गया?'

राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि देशभर के स्ट्रोंग रूम्स के आसपास ईवीएम की बरामदगी हो रही है. ट्रकों और निजी वाहनों में ईवीएम पकड़ी जा रही है. ये कहां से आ रही है, कहां जा रही है कब, क्यों, कौन और किसलिए इन्हें ले जा रहा है? क्या यह पूर्व निर्धारित प्रक्रिया का हिस्सा है? चुनाव आयोग को अतिशीघ्र स्पष्ट करना चाहिए. राबड़ी देवी ने इन सारे सवालों के जवाब चुनाव आयोग और उसके अधिकारियों से मांगा है. 

Web Title: Bihar: Rabri Devi raise question on Elections commission, questions over EC's trustworthy