बिहारः तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, विधानसभा के शताब्दी समारोह में करेंगे शिरकत, लालू ने सीएम नीतीश पर कसा तंज

By एस पी सिन्हा | Published: October 19, 2021 05:36 PM2021-10-19T17:36:12+5:302021-10-19T17:37:07+5:30

बिहार विधानसभा मंडल परिसर में शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया है. विधानसभा में राष्ट्रपति का पहला कार्यक्रम शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास का निर्धारित है.

Bihar President Ram Nath Kovind Coming three-day visit attend 100 celebrations Assembly Lalu yadav takes jibe CM Nitish | बिहारः तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, विधानसभा के शताब्दी समारोह में करेंगे शिरकत, लालू ने सीएम नीतीश पर कसा तंज

21 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस समारोह में राष्ट्रपति इसमें शामिल होंगे.

Highlightsपवित्र बोधिवृक्ष के शिशु पौधे का रोपण विधानसभा परिसर में करेंगे.शताब्दी समारोह को लेकर सरकार की तरफ से जोरदार तैयारी की जा रही है. लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा की शताब्दी समारोह के बहाने भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है.

पटनाः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार के तीन दिवसीय प्रवास पर बुधवार की दोपहर पटना पहुंच रहे हैं. दरअसल, बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरे होने पर बिहार सरकार की तरफ से शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है.

 

21 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस समारोह में राष्ट्रपति इसमें शामिल होंगे. बिहार विधानसभा मंडल परिसर में शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया है. विधानसभा में राष्ट्रपति का पहला कार्यक्रम शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास का निर्धारित है. इसके बाद वह पवित्र बोधिवृक्ष के शिशु पौधे का रोपण विधानसभा परिसर में करेंगे.

उसी दिन विधानसभा परिसर में आयोजित ‘सदन में विमर्श ही संसदीय प्रणाली का मूल है’ विषय पर आयोजित व्याख्यान देंगे. ऐसे में शताब्दी समारोह को लेकर सरकार की तरफ से जोरदार तैयारी की जा रही है. इस बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा की शताब्दी समारोह के बहाने भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, क्या बिहार विधानसभा भवन को भी मुख्यमंत्री संघ के पास गिरवी रखेंगे? बताया जाता है कि बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह की तैयारियों का बीते 16 अक्टूबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसनिया ने जायजा लिया था. इसको लेकर पहले राजद के ट्विटर हैंडल से आपत्ति जताई गई थी.

अब आज लालू प्रसाद यादव ने इस पर ऐतराज जताया है. उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि आखिर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल और संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसनिया दोनों लोग सदन के सदस्य नहीं है, फिर किस लिहाज से दोनों लोग विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इसके साथ ही लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल भी पूछा है.

Web Title: Bihar President Ram Nath Kovind Coming three-day visit attend 100 celebrations Assembly Lalu yadav takes jibe CM Nitish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे