दम है तो लालू परिवार पर लगे आरोप को गलत बताकर दिखाएं, प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को दी चुनौती

By एस पी सिन्हा | Published: March 15, 2023 07:01 PM2023-03-15T19:01:53+5:302023-03-15T19:04:28+5:30

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू परिवार के खिलाफ हुई सीबीआई और ईडी के एक्शन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुप्पी साधने पर सवाल उठाया है।

bihar Prashant Kishore challenges CM Nitish Kumar pk If you have guts show allegations against Lalu family wrong | दम है तो लालू परिवार पर लगे आरोप को गलत बताकर दिखाएं, प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को दी चुनौती

लालू यादव, तेजस्वी और उनके परिवार के लोग भ्रष्टचार में शामिल नहीं हैं।

Highlightsनीतीश कुमार कहकर दिखाएं कि लालू प्रसाद और परिवार भ्रष्टाचारी नहीं है। नीतीश कुमार को मालूम है कि 2025 में उनकी सरकार नहीं बनेगी और ना ही वो मुख्यमंत्री बन पाएंगे।लालू यादव, तेजस्वी और उनके परिवार के लोग भ्रष्टचार में शामिल नहीं हैं।

पटनाः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लालू परिवार पर भ्रष्टचार मामले में हो रही कार्रवाई के मामले में नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुश हैं या नहीं ये बात नीतीश कुमार से ज्यादा कौन जान सकता है। उन्होंने लालू परिवार के खिलाफ हुई सीबीआई और ईडी के एक्शन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुप्पी साधने पर सवाल उठाया है।

 

पीके ने कहा है कि मुख्यमंत्री न तो लालू के पक्ष में बोल रहे हैं और ना ही सीबीआई-ईडी की कार्रवाई को ही गलत बता रहे हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर दम है तो नीतीश कुमार यह कहकर दिखाएं कि लालू प्रसाद और उनका परिवार भ्रष्टाचारी नहीं है। पीके ने कहा कि नीतीश कुमार को साफ तौर पर कहना चाहिए कि लालू यादव उनके सहयोगी हैं और उनपर भ्रष्टाचार के आरोप गलत हैं।

अगर वो इस बात को नहीं कह रहे हैं तो साफ तौर पर समझा जा सकता है कि वे क्या कहना चाह रहे हैं। लालू यादव और उनके परिवार पर जो छापा पड़ा है, उस पर नीतीश कुमार ना तो पक्ष में बोल रहे हैं और ना ही विपक्ष में। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को मालूम है कि 2025 में उनकी सरकार नहीं बनेगी और ना ही वो मुख्यमंत्री बन पाएंगे।

इसलिए वो चाहते हैं कि बिहार को ऐसी सरकार मिले जो उनसे भी खराब काम करे। जिससे लोग यह कह सके कि नीतीश कुमार की सरकर कितनी भी खराब हो, लेकिन इससे तो अच्छी ही थी। पीके ने कहा कि वे नीतीश को बहुत भीतर से जानते हैं कि वो क्या सोचते हैं। अगर नीतीश कुमार में दम है तो वो बोलकर दिखा दें कि लालू यादव, तेजस्वी और उनके परिवार के लोग भ्रष्टचार में शामिल नहीं हैं, और उनके साथ राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है।

Web Title: bihar Prashant Kishore challenges CM Nitish Kumar pk If you have guts show allegations against Lalu family wrong

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे