आनेवाले समय में यह कोई गारंटी नहीं ले सकता है नीतीश कुमार फिर नहीं पलटेंगे, प्रशांत किशोर ने साधा निशाना

By एस पी सिन्हा | Published: December 28, 2022 08:59 PM2022-12-28T20:59:28+5:302022-12-28T21:00:28+5:30

बिहारः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शुरू होने वाले समाज सुधार यात्रा पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा की नीतीश कुमार अपने सभी यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण से करते हैं।

bihar Prashant Kishor targeted cm nitish kumar coming times there is no guarantee that Nitish Kumar will not turn again | आनेवाले समय में यह कोई गारंटी नहीं ले सकता है नीतीश कुमार फिर नहीं पलटेंगे, प्रशांत किशोर ने साधा निशाना

चुनावी मौसम के अलावा भी जमीन पर आने के लिए विवश होना पर रहा है।

Highlights चुनावी मौसम के अलावा भी जमीन पर आने के लिए विवश होना पर रहा है।नीतीश कुमार पटना से बाहर हेलीकॉप्टर और गाड़ियों के माध्यम से यात्रा पर निकल रहे हैं।नौकरी 10 लाख युवकों को देना होता तो बीटीईटी-सीटीईटी पास किए शिक्षकों को नौकरी एक कलम से हीं दे दी होती।

पटनाः बिहार में जन सुराज पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने एक बार फिर मुख्य मंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शुरू होने वाले समाज सुधार यात्रा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा की नीतीश कुमार अपने सभी यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण से करते हैं।

 

लेकिन इससे किसी का भला नही होता है। पीके ने कहा कि आनेवाले समय में यह कोई गारंटी नहीं ले सकता है कि नीतीश कुमार फिर नहीं पलटेंगे। संवाददाता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे जन सुराज पदयात्रा पर चलने से बिहार के नेताओं पर एक दबाव बना है। नेताओं को कम से कम चुनावी मौसम के अलावा भी जमीन पर आने के लिए विवश होना पर रहा है।

नीतीश कुमार पटना से बाहर हेलीकॉप्टर और गाड़ियों के माध्यम से यात्रा पर निकल रहे हैं। उनका यह कदम स्वागत योग्य है। पीके ने तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा की अगर नौकरी देने का नियत होता तो एक झटके में बीटीईटी और सीटीईटी नौकरी दे दिए होते, न की उन्हे डाक बंगला चौराहे पर दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कराते।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी के नियत में खोट है। अगर नौकरी 10 लाख युवकों को देना होता तो बीटीईटी-सीटीईटी पास किए शिक्षकों को नौकरी एक कलम से हीं दे दी होती। झूठे वादे करना लोगों को बरगलाना, भ्रम में रखना इनकी पुरानी आदत है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली में भाजपा के साथ और बिहार में महागठबंधन के साथ हैं और वो बिहार में भी फिर से पलटेंगे।

पीके ने कहा कि वो (नीतीश कुमार) बिहार में महागठबंधन में हैं और भाजपा के साथ दिल्ली राज्यसभा में उनके लोग बैठकर कानून बनवा रहे हैं। दरअसल, पीके का निशाना राज्यसभा में उपाध्यक्ष पद पर काबिज हरिवंश की ओर था। उन्होंने कहा कि मैं महागठबंधन की मदद इसलिए नहीं कर रहा हूं क्योंकि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नीतीश कुमार फिर पलटी मारेंगे।

समाज में कोई आदमी इस बात पर कभी विश्वास नहीं कर सकता कि नीतीश कुमार नहीं बदलेंगे। पीले ने कहा कि आज की तारीख और दिन लिख कर ले लें कि नीतीश कुमार फिर से बदलेंगे और जनता को धोखा देंगे। उन्होंने इससे पहले कहा कि हम आपको नीतीश कुमार, लालू यादव और मोदी जी का उदाहरण देने नहीं आए हैं। हम यहां आपको यह बताने आए हैं कि बबूल का खेती करेंगे तो उस पेड़ से आम नहीं मिलेगा।

Web Title: bihar Prashant Kishor targeted cm nitish kumar coming times there is no guarantee that Nitish Kumar will not turn again

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे