Bihar Politics: हो सके तो पिताजी और जदयू को जनता वोट करे और फिर से लाए, अच्छा काम किया?, नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने पहली बार दिया सियासी बयान

By एस पी सिन्हा | Published: January 17, 2025 03:56 PM2025-01-17T15:56:08+5:302025-01-17T15:58:43+5:30

Bihar Politics: पटना जिले के बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह समेत अन्य कई स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में यहां राजकीय समारोह का आयोजन हुआ था।

Bihar Politics Nitish Kumar son Nishant Kumar statement first time If possible people should vote father and JDU and bring them back good work done | Bihar Politics: हो सके तो पिताजी और जदयू को जनता वोट करे और फिर से लाए, अच्छा काम किया?, नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने पहली बार दिया सियासी बयान

file photo

Highlightsपार्टी को जनता वोट करे और फिर से लाए। उन्होंने अच्छा काम किया है। दादा समेत अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। मुस्कराते हुए कहा कि आपको सब पता है फिर भी..।

पटनाः बिहार की सियासत से अब तक दूरी बनाकर रखने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने पहली बार मुंह खोला है। निशांत कुमार ने कहा कि मैं नये साल में पहली बार मीडिया के सामने बात कर रहा हूं। ये चुनावी साल है। बिहार और देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। हो सके तो पिताजी और उनकी पार्टी को जनता वोट करे और फिर से लाए। उन्होंने अच्छा काम किया है। दरअसल, पटना जिले के बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह समेत अन्य कई स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में यहां राजकीय समारोह का आयोजन हुआ था।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके पुत्र निशांत कुमार ने भी अपने दादा समेत अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इस दौरान निशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत की। जब निशांत कुमार से पूछा गया कि क्या वो भी राजनीति में आएंगे तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि आपको सब पता है फिर भी..।

उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जदयू और खुद के पिता नीतीश कुमार को वोट देने की अपील करते हुए कहा है कि हमारे पिताजी ने बिहार के विकास के लिए काफी काम किया है ऐसे में आप अपना वोट जदयू और एनडीए को ही दें। बता दें कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति से काफी दूर रहते हैं और किसी भी तरह के राजनीतिक कार्यक्रम में काफी कम नजर आते हैं।

राजनीतिक तौर पर उनका बयान भी नहीं आता है। ऐसे में अब विधानसभा चुनाव से पूर्व उनका यह बयान सामने आना अपने आप में एक बड़ा संकेत बताया जा रहा है क्योंकि, पिछले ही दिनों निशांत के राजनीतिक तौर पर सक्रिय होने की चर्चा सामने आई थी। हालांकि एक कार्यक्रम में निशांत कुमार ने यह कहा था कि वह राजनीति करने में अधिक रुचि नहीं रखते हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार, पटना जिले के बख्तियारपुर में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने अमर शहीदों स्व० डुमर सिंह जी शहीद नाथुन सिंह यादव जी, स्व० मोगल सिंह जी, स्व० पं० शीलभद्र याजी जी एवं स्व० कविराज रामलखन सिंह 'वैद्य' जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे।

Web Title: Bihar Politics Nitish Kumar son Nishant Kumar statement first time If possible people should vote father and JDU and bring them back good work done

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे