लाइव न्यूज़ :

Bihar Politics News: यूपीए बनाम एनडीए सरकार, राजद प्रमुख लालू यादव ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर किया हमला, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा...

By एस पी सिन्हा | Published: August 14, 2024 3:13 PM

Bihar Politics News: सारण के दरियापुर स्थित रेल व्हील प्लांट में रिकॉर्ड 2 लाख से अधिक रेल पहियों का उत्पादन किया जा चुका है।

Open in App
ठळक मुद्देरेल मंत्री रहते हुए आधारशिला 29 जुलाई 2008 को रखी थी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछकर उनको घेरने की भी कोशिश की। बिहार में रेल के पहिए का निर्माण भारतीय रेलवे के लिए एक वरदान साबित हुआ।

Bihar Politics News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को सुबह-सुबह खुद के रेल मंत्री रहते हुए किए गए काम की बखूबी चर्चा किया। लालू ने रेलवे की उपलब्धियों को अपना बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछकर उनको घेरने की भी कोशिश की। लालू यादव ने पूछा कि मुख्यमंत्री नीतीश बताएं एनडीए के 10 वर्षों में बिहार को कोरी घोषणाओं के अलावा क्या मिला? लालू यादव ने लिखा है कि आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि सारण के दरियापुर स्थित रेल व्हील प्लांट में रिकॉर्ड 2 लाख से अधिक रेल पहियों का उत्पादन किया जा चुका है। उन्होंने आगे लिखा है कि हमने रेल मंत्री रहते हुए इसकी आधारशिला 29 जुलाई 2008 को रखी थी।

प्लांट के निर्माण पर लगभग 1640 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। बिहार में रेल के पहिए का निर्माण भारतीय रेलवे के लिए एक वरदान साबित हुआ। उन्होंने कहा कि अब मेड इन बिहार रेल पहिये भारतीय रेलवे की रफ्तार भरने में रिकॉर्ड बना देश के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं। बिहार के बेला स्थित रेल व्हील प्लांट द्वारा अब तक 2 लाख से अधिक रेल पहियों का निर्माण किया जा चुका है, जिससे भारतीय रेलवे की विदेशों पर निर्भरता कम हो गई। मुझे यह बताते प्रसन्नता हो रही है कि हमारे द्वारा बिहार में स्थापित बेला रेल व्हील प्लांट देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी भूमिका निभा रहा है।

लालू ने आगे लिखा है कि 2004-05 में स्वीकृत तथा जुलाई 2008 में शुरू हुआ रेल पहिया प्लांट का निर्माण हमारे द्वारा बिहार में औद्योगीकरण को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। यह भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार था कि बिना किसी विदेशी सहयोग के एक अत्यधिक परिष्कृत कारखाना देश में स्थापित किया गया था।

यह रेलवे इंजीनियरों की इन-हाउस क्षमता और विशेषज्ञता के कारण संभव हुआ। चारों तरफ नदियों से घिरा रहने और पानी लगने के कारण कारखाना स्थापित करने के लिए यह स्थल चुनौतियों से भरा था लेकिन अपनी इच्छा शक्ति के दम पर हमने सभी कठिनाइयों को पार किया और 2008 में इसका उद्घाटन कर सिविल कार्य शुरू करवाया।

यूपीए-1 में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के बल पर हमने 2004 से 2009 के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के सहयोग से विकास कार्यों के लिए बिहार को 1 लाख 44 करोड़ की विशेष आर्थिक सहायता राशि आवंटित ही नहीं बल्कि दिलाई थी। यूपीए-1 में केंद्र से मिले सहयोग के कारण बिहार में ग्रामीण सड़के, पुल-पुलिया, बिजली, रेलवे लाइनें, मनरेगा के तहत रोजगार, रेलवे स्टेशन, तथा सारण और मधेपुरा में रेल कारखानों का जाल बिछा दिया था। हमारे द्वारा यूपीए काल में दिए गए सहयोग राशि से नीतीश कुमार ने अपना चेहरा खूब चमकाया।

चूंकि हम प्रचार नहीं बल्कि जमीनी काम करते थे। नीतीश बताए एनडीए के 10 वर्षों में बिहार को कोरी घोषणाओं के अलावा क्या मिला? हमने तो 22 सांसदों के दम पर 2004 से 2009 के बीच 5 वर्ष में ही बिहार को 1 लाख 44 हज़ार करोड़ की सहायता राशि दिलाई लेकिन ये तो 2014 में 31, 2019 में 39 और 2024 में 30 सांसद लेकर भी दिल्ली के सामने हाथ जोड़, गिड़गिड़ा कर झोली फैलाते है, लेकिन तब भी इन्हें कुछ नहीं मिलता। राजधानी में हक मांगना नहीं छिनना पड़ता है।

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवभारतीय रेलआरजेडीनीतीश कुमारनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndependence Day 2024: देखना चाहते हैं लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह? ऐसे बुक करें टिकट, जानें प्रोसेस

भारतkangana ranaut: कंगना रणावत बन चुकी हैं एक लड़ाकू भगवा योद्धा!

भारतISRO SSLV-D3/EOS-08 Mission: 16 अगस्त को करेंगे कारनामा, इसरो ने की तैयारी, स्वतंत्रता दिवस के बाद 140 करोड़ भारतीयों को तोहफा, जानें क्या है और कैसे करेगा काम

कारोबारBihar News: आधारभूत संरचना पर खर्च होंगे 48000 करोड़ रुपए, नाबार्ड, एनएचबी, सिडबी और ओपेन मार्केट से कर्ज लेने की तैयारी, यहां पर होंगे विकास

कारोबारBihar News: बल्ले-बल्ले!, पर्यटन विभाग को मिली 113 एकड़ जमीन, सबसे ज्यादा 49 एकड़ जमीन सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में मिली, जानें हर जिले आंकड़े

भारत अधिक खबरें

भारतKolkata rape case: 'गेस्ट हाउस में छात्रों को शराब पिलाता था, वह माफिया जैसा था', मेडिकल कॉलेज के बर्खास्त प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष पर पूर्व सहकर्मी ने गंभीर आरोप लगाए

भारतHaryana Assembly Elections 2024: आप और कांग्रेस अलग, पंजाब और दिल्ली के बाद हरियाणा!, हुड्डा ने कहा- सीएम केजरीवाल की पार्टी यहां कुछ नहीं...

भारतदिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का टर्मिनल 1, एक बार फिर 17 अगस्त से होगा ऑपरेशनल

भारतPunjab Assembly: दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी आप में शामिल, सीएम भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल को दिया झटका, 2 सितंबर से विधानसभा सत्र

भारतVIDEO: या तो पाकिस्तान का भारत में विलय होगा या पाकिस्तान इतिहास से समाप्त होगा, सीएम योगी बोले- हमेशा के लिए खत्म, देखें वीडियो