Bihar Politics News: सरकार बनाओ और एक घंटे में शराबबंदी कानून खत्म, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने किया ऐलान, शराब की दुकानें बंद, होम डिलीवरी चालू

By एस पी सिन्हा | Published: August 10, 2024 03:51 PM2024-08-10T15:51:56+5:302024-08-10T15:52:42+5:30

Bihar Politics News: प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार और उनके चेले-चपाटी बताते हैं कि गांधी जी ने ऐसा कहा है।

Bihar Politics News Jan Suraj founder Prashant Kishore announced government end prohibition law in an hour liquor shops closed home delivery started | Bihar Politics News: सरकार बनाओ और एक घंटे में शराबबंदी कानून खत्म, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने किया ऐलान, शराब की दुकानें बंद, होम डिलीवरी चालू

file photo

Highlights20 हजार करोड़ रुपए राजस्व का नुकसान हो रहा है।विधानसभा चुनाव में सबको चौंका कर सरकार बनाएगी।जदयू को 20 सीटें भी पार नहीं कर पाएगी।

Bihar Politics News: बिहार की सियासत में अपना दमखम दिखाने में जुटे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने यह ऐलान किया है कि बिहार में अगर उनकी सरकार बनती है तो एक घंटे में वह शराबबंदी कानून को समाप्त कर देंगे। एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने शराबबंदी कानून की आलोचना करते हुए कहा कि इस कानून से फायदा नहीं बल्कि नुकसान है। अगर उनकी सरकार आएगी तो वह इसे एक घंटे में समाप्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से किसी समाज, किसी राज्य, किसी देश का कभी मानव सभ्यता के इतिहास में किसी ने अपना विकास किया हो, इसका कोई प्रमाण दुनिया में नहीं है। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार और उनके चेले-चपाटी बताते हैं कि गांधी जी ने ऐसा कहा है।

मैं दो साल से कह रहा हूं कि गांधी जी ने अगर कहीं कहा है कि कानून बनाकर सरकार को शराबबंदी लागू करना चाहिए, ये वाक्य मुझे दिखाइए। उन्होंने कहा कि अगर वो गांधी जी के शब्द सुनाइए। मैं नीतीश कुमार का चरण छू कर माफी मांगने को तैयार हूं। शराब की दुकानें बंद हो गईं, होम डिलीवरी चालू हो गई।

प्रशांत किशोर ने कहा कि इससे बिहार जैसे गरीब राज्य का 20 हजार करोड़ रुपए राजस्व का नुकसान हो रहा है। शराबबंदी में जितने लोगों पर केस हुआ उसके मुकाबले जितने लोग जेल में हैं ये ज्यादातर लोग गरीब हैं। दलित समाज के हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सबको चौंका कर सरकार बनाएगी।

उन्होंने दावा किया नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को 20 सीटें भी पार नहीं कर पाएगी। नीतीश कुमार जिस भी तरफ रहें, उनकी पार्टी को 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में तीसरा समीकरण खड़ा होगा, ये सारे समीकरण चरमरा जाएंगे। नीतीश कुमार अगर एनडीए का चेहरा बने तो जन सुराज के लिए इससे अच्छी बात कोई और नहीं हो सकती है।

Web Title: Bihar Politics News Jan Suraj founder Prashant Kishore announced government end prohibition law in an hour liquor shops closed home delivery started

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे