Bihar Politics: नए साल में लालू और तेजस्वी यादव को लगेगा झटका?, नीतीश कुमार के साथ आएंगे बनियापुर से राजद विधायक केदारनाथ सिंह, सियासी हलचल तेज

By एस पी सिन्हा | Published: January 11, 2025 03:19 PM2025-01-11T15:19:43+5:302025-01-11T15:20:52+5:30

Bihar Politics:पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र और छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने हाल ही में समर्थकों के साथ पटना स्थित जदयू कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

Bihar Politics chunav 2025 vidhan shabha rjd vs jdu Lalu and Tejashwi yadav get shock MLA Baniapur Kedarnath Singh come Nitish Kumar political stir | Bihar Politics: नए साल में लालू और तेजस्वी यादव को लगेगा झटका?, नीतीश कुमार के साथ आएंगे बनियापुर से राजद विधायक केदारनाथ सिंह, सियासी हलचल तेज

file photo

Highlights महाराजगंज लोकसभा से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई हैं।परिवार से कभी अलग नहीं रह सकता। जहां मेरे बड़े भाई रहेंगे, मैं भी वहीं रहूंगा।

Bihar Politics: बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासी धमाचौकड़ी शुरू हो गई है। सभी पार्टियां एक ओर जहां तैयारियों में जुट गई हैं तो दूसरी ओर नेताओं के द्वारा भी अपने भविष्य को लेकर उछल-कूद किए जाने का दौर शुरू होता दिख रहा है। इसी कड़ी में लालू यादव की पार्टी राजद को बड़ा झटका लगने जा रहा है। दरअसल, बनियापुर से राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने संकेत दिया है कि वे जल्द ही जदयू का दामन थाम सकते हैं। राजद नेता के जदयू में आने की संभावना से सियासी हलचल तेज हो गई है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केदारनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि वे अपने परिवार के साथ हैं और जहां उनका परिवार रहेगा, वहीं वे भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे महाराजगंज लोकसभा से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई हैं।

मैं अपने परिवार से कभी अलग नहीं रह सकता। जहां मेरे बड़े भाई रहेंगे, मैं भी वहीं रहूंगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र और छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने हाल ही में अपने समर्थकों के साथ पटना स्थित जदयू कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। अब ऐसा माना जा रहा है कि केदारनाथ सिंह भी जल्द ही जदयू में शामिल हो सकते हैं।

केदारनाथ सिंह के जदयू में शामिल होने से राजद को बड़ा झटका लगेगा। एक ओर जहां पार्टी को मजबूत करने के लिए तेजस्वी यात्रा पर हैं तो वहीं उनके पार्टी के विधायक पार्टी को छोड़ रहे हैं। इसके पहले भी राजद के 3 विधायक जदयू में तो 1 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।

केदारनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने सारण को बहुत कुछ दिया है। मैं हमेशा विकास के साथ हूं और जहां मेरा परिवार रहेगा, वहीं मैं भी रहूंगा। इस बयान के बाद यह स्पष्ट है कि केदारनाथ सिंह भी जल्द ही जदयू के साथ अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

Web Title: Bihar Politics chunav 2025 vidhan shabha rjd vs jdu Lalu and Tejashwi yadav get shock MLA Baniapur Kedarnath Singh come Nitish Kumar political stir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे