शराबबंदी के साइड इफेक्ट: बिहार के इस जिले में तालाब में छिपाई जाती हैं शराब की बोतलें, पुलिस ने किया खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 9, 2019 07:47 PM2019-07-09T19:47:10+5:302019-07-09T19:47:10+5:30

मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि बरूराज थाना के लक्ष्मिनिया गांव में एक तालाब में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली थी और इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब जांच की तो जांच में ये बात सच निकली.

Bihar police seized liquor and beer from pond in Muzaffarpur | शराबबंदी के साइड इफेक्ट: बिहार के इस जिले में तालाब में छिपाई जाती हैं शराब की बोतलें, पुलिस ने किया खुलासा

शराबबंदी के साइड इफेक्ट: बिहार के इस जिले में तालाब में छिपाई जाती हैं शराब की बोतलें, पुलिस ने किया खुलासा

Highlightsबोरियों में भरकर ये शराब की बोतलों को पानी के अंदर छिपाई गई थी. बोरों को रस्सी से बांध दिया गया था. जिले समेत आसपास के सिंडिकेट को चिन्हित करने के साथ ही समूह के सदस्यों की गिरफ्तारी और शराब की बरामदगी लगातार की जा रही है.

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाना के लक्ष्मिनिया गांव में एक तालाब से मछलियों के बदले शराब की बोतलें निकली हैं. यह देखकर आसपास के लोग भौंचक रह गये. कारण कि तालाब से मछलियों को निकलते तो लोगों ने देखा था, लेकिन तालाब से मछली की बजाय शराब की बोतलें निकलते देख सभी हैरान हो गए और वहां पूरा मजमा लग गया. मुजफ्फरपुर पुलिस ने तालाब से शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता पाई है.

इस संबंध में मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि बरूराज थाना के लक्ष्मिनिया गांव में एक तालाब में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली थी और इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब जांच की तो जांच में ये बात सच निकली. इसके बाद बरुराज थाना पुलिस ने तालाब में मछुआरों की सहायता से तलाशी करवाई तो उसमें से विदेशी शराब की बोतलें और केन बीयर बरामद की गईं. 

उन्होंने बताया कि बोरियों में भरकर ये शराब की बोतलों को पानी के अंदर छिपाई गई थी. बोरों को रस्सी से बांध दिया गया था. फिलहाल इस छापेमारी के दौरान कारोबारी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आरोपी की तलाश में है. एसएसपी ने बताया कि जिले में शराब के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस काफी चौकस है और कार्रवाई की जा रही है. जिले समेत आसपास के सिंडिकेट को चिन्हित करने के साथ ही समूह के सदस्यों की गिरफ्तारी और शराब की बरामदगी लगातार की जा रही है. यहां बता दें कि बिहार में शराब बंदी लागू है. शराब रखने या पीने पर सख्‍त कार्रवाई का प्रावधान किया गया है. कानूनी कार्रवाई के डर से लोग शराब को छुपाकर रखते हैं. तलाब से शराब की बरामदगी भी उसी का नमूना है.
 

Web Title: Bihar police seized liquor and beer from pond in Muzaffarpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे