Bihar: वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन करने उतरे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

By एस पी सिन्हा | Published: August 12, 2024 08:14 PM2024-08-12T20:14:34+5:302024-08-12T20:14:41+5:30

बताया जाता है कि बीपीएससी शिक्षक अभ्यर्थी सोमवार को बीपीएससी कार्यालय के बाहर वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को रोका, जिसके बाद सड़क पर बवाल बढ़ गया।

Bihar: Police lathicharged teacher candidates who came out to protest demanding one candidate one result | Bihar: वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन करने उतरे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

Bihar: वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन करने उतरे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

पटना:बिहार में बीपीएससी टीआरई 3.0 के अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी होने से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की मांग करते हुए आयोग के कार्यालय को घेर लिया। जैसे ही शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय की ओर बढ़े, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों के बीच झड़प शुरू हो गई। शिक्षक अभ्यर्थी के उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कई शिक्षक अभ्यर्थियों के घायल होने की सूचना है।  

बताया जाता है कि बीपीएससी शिक्षक अभ्यर्थी सोमवार को बीपीएससी कार्यालय के बाहर वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को रोका, जिसके बाद सड़क पर बवाल बढ़ गया। पुलिस के समझाने के बाद जब वह नहीं मानें तो उन्हे भगाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद अभ्यर्थी और उग्र हो गए। इस पुलिस की लाठीचार्ज के बाद अभ्यर्थियों को भीड़ तितर-बितर हो गयी थी। लेकिन, अभ्यर्थी एक बार फिर से बेली रोड पर जुटने लगे। इसके बाद पुलिस ने सभी को दौडा-दौडाकर पीटा। 

प्रदर्शनकारी दिलीप कुमार ने कहा कि हम पर लाठीचार्ज की गई। हमारी मांग है कि बीपीएससी टीआरई 3.0 में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट लागू हो, रिजल्ट से पहले काउंसलिंग हो, बेलट्रॉन को कोई जिम्मेदारी न दी जाए। यह अन्याय हो रहा है, यह लोकतंत्र की हत्या है। क्या लोकतंत्र में छात्र शांतिपूर्वक अपनी बात नहीं रख सकते? नीतीश कुमार खुद छात्र आंदोलन से उभरते हुए नेता हैं तो आज छात्र आंदोलन को क्यों कुचला जा रहा है? 

हालांकि बीपीएससी का कहना है कि वह एक कैंडिडेट का दो सीटों पर रिजल्ट देगा। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक दोनों का रिजल्ट जारी किया जाएगा, अभ्यर्थियों को निर्णय लेना है कि वह माध्यमिक में जाएंगे या उच्च माध्यमिक में जाएंगे।

Web Title: Bihar: Police lathicharged teacher candidates who came out to protest demanding one candidate one result

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे