भागलपुरः कहलगांव में अपराधियों ने पुलिस पर बमबारी की, ट्रेनी आईपीएस भरत सोनी पर बम से हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

By एस पी सिन्हा | Published: November 30, 2020 06:02 PM2020-11-30T18:02:00+5:302020-11-30T21:54:07+5:30

अपराधी दिव्यांशु सहित उसका एक साथी पकड़ा गया, पुलिस ने उसके पास से 4 पिस्टल, 11कारतूस सहित कई अर्धनिर्मित असलहा जब्त किया है.

bihar police attack Bhagalpur Kahalgaon bomb on trainee IPS Bharat Soni many policemen injured arrested weapons | भागलपुरः कहलगांव में अपराधियों ने पुलिस पर बमबारी की, ट्रेनी आईपीएस भरत सोनी पर बम से हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

ट्रेनी आईपीएस भरत सोनी और डीएसपी रेणु कृष्णा अपने दल बल के साथ छापेमारी करने पहुंची थी. (file photo)

Highlightsएक ट्रेनी आईपीएस समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.कहलगांव में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला.कई जवान जख्मी, पुलिस ने कुख्यातों को धड़-दबोचा.

पटनाः बिहार में पुलिस इस कदर बेखौफ हो गये हैं कि अब उन्होंने पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.

शायद यही वजह है कि आज भागलपुर जिले के कहलगांव में एक ट्रेनी आईपीएस भरत सोनी पर अपराधियों द्वारा बम से हमला कर दिये जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है की कुख्यात अपराधी दिव्यांशु झा को पकड़ने के लिए ट्रेनी आईपीएस भरत सोनी और डीएसपी रेणु कृष्णा अपने दल बल के साथ छापेमारी करने पहुंची थी. उसी दौरान अपराधी दिव्यांशु ने बम से पुलिस पर हमला कर दिया. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बमबाजी की घटना में कई पुलिसकर्मी मामूली रूप से जख्मी भी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल ट्रेनी आईपीएस भरत सोनी पर भी अपराधियों ने देसी बम से हमला किया. हालांकि वह बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है की एसएसपी भागलपुर आशीष भारती को अपराधी के घर हथियार होने की गुप्त सूचना मिली थी.

इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने गई थी. लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. बावजूद इसके ट्रेनी आईपीएस की टीम ने बमबाजी के बाद भी छापेमारी जारी रखी. नतीजा कई हथियार और गोली भी बरामद किया गया है.

साथ ही अपराधी दिव्यांशु समेत एक और अपराधी को गिरफ्तारी किया गया है. बरामद हथियार में 4 पिस्टल, 11 गोली समेत कई अर्ध निर्मित असलहा भी जब्त किया गया है. पुलिस गिरफ्तारी अपराधी से पूछताछ करने में जुटी है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अपराधियों के द्वारा की गई बमबाजी की घटना में कई पुलिसकर्मी मामूली रूप से जख्मी भी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

Web Title: bihar police attack Bhagalpur Kahalgaon bomb on trainee IPS Bharat Soni many policemen injured arrested weapons

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे