गुलनाज हत्याकांड और किडनी चोरी पर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा, विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मांगा इस्तीफा

By एस पी सिन्हा | Published: November 24, 2020 03:34 PM2020-11-24T15:34:43+5:302020-11-24T20:31:11+5:30

बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जमकर बवाल मचा. सीपीआई और सीपीआई (एमएल) विधायकों ने कहा कि किडनी चोरी के आरोपी डॉक्टर पीके जैन और मंगल पांडेय में क्या रिश्ता है.

bihar patna Uproar in assembly Gulnaz murder kidney theft Health Minister Mangal Pandey Opposition demand resignation | गुलनाज हत्याकांड और किडनी चोरी पर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा, विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मांगा इस्तीफा

माले विधायकों ने सरकार से मांग की है कि जल्द ही इस मामले में युवक को न्याय मिले. (file photo)

Highlightsबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.विधायकों ने विधानसभा के बाहर तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

पटनाः बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष जमकर हंगामा हुआ. वैशाली की गुलनाज हत्याकांड को लेकर भाकपा और भाकपा-माले के विधायकों ने विधानसभा के बाहर तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

वहीं पटना के किडनी चोरी के आरोपी डॉक्टर पीके जैन और कथित तौर पर संरक्षण देने वाले नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भी हंगामा हुआ. इस मामले में विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग की. माले विधायकों ने सरकार से मांग की है कि जल्द ही इस मामले में युवक को न्याय मिले. 

आज सदन के अन्दर तो शांतिपूर्णढंग से विधायकों का सपथ समारोह चलता रहा, लेकिन भाकपा- माले के विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. सदन शुरू होने से पहले माले के विधायकों ने ने गुलनाज को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर विधानसभा परिसर के बाहर जमकर हंगामा किया. माले विधायकों ने आरोप लगाया कि सत्याता के संरक्षण में और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के मिलीभगत से राय में किडनी रैकेट चल रहा है.

उनकी मांग है कि किडनी रैकेट से जुडे़ लोगों की सत्ताधारी दल के नेताओं से क्या संबंध है, इसकी जांच होनी चाहिए. माले विधायकों ने हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया और गुलनाज को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने की मांग की. सदन के दूसरे दिन माले विधायकों ने नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और सरकार को महिला विरोधी बताया है.

इसके माले नेताओं ने किडनी कांड से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का तार जुडे़ होने का आरोप लगाते हुए उनकी बर्खास्तगी की भी मांग की. माले विधायकों ने आरोप लगाया है कि एक शख्स जो किडनी रैकेट में शामिल है, वह मंगल पाण्डेय का करीबी हैं. पैसे का लेनदेन करते हुए उसका एक वीडियो भी वायरल है.

Web Title: bihar patna Uproar in assembly Gulnaz murder kidney theft Health Minister Mangal Pandey Opposition demand resignation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे