तेजस्वी यादव ने बोला नीतीश सरकार पर हमला, कहा- बिहार में भारी लूट, ब्लॉक से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार

By एस पी सिन्हा | Published: March 30, 2021 05:30 PM2021-03-30T17:30:06+5:302021-03-30T20:12:17+5:30

बिहार में भारी लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। ब्लॉक से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार के अड्डे बन चुके है। हर विभाग के अनुमानित बजट और वास्तविक व्यय में भारी अंतर होता है।

bihar patna rjd mla Tejashwi Yadav attack Nitish government heavy loot corruption from block to secretariat | तेजस्वी यादव ने बोला नीतीश सरकार पर हमला, कहा- बिहार में भारी लूट, ब्लॉक से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा है कि योजना मद का आधा हिस्सा खर्च होता है बाकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता है। 

Highlightsबिहार में ब्लॉक से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार के अड्डे बन चुके हैं। कागजों में बजटीय राशि खर्च करने के लिए मार्च महीने में सबसे बड़ी लूट होती है। शिक्षण के 56 फीसदी और गैर-शिक्षण के 70 फीसदी पद खाली है।

पटनाः होली का रंग अभी फीका भी नहीं हुआ है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हो गए हैं।

उन्होंने आज ताबड़तोड़ ट्वीट के जरिए हमला बोलते हुए जता दिया कि त्योहार का खुमारी भले ही अभी नहीं उतरा हो, लेकिन सियासी रंग अब अपनी धमक जरूर दिखायेगा। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए बिहार में लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला बताते हुए सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि बिहार में ब्लॉक से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार के अड्डे बन चुके हैं। कागजों में बजटीय राशि खर्च करने के लिए मार्च महीने में सबसे बड़ी लूट होती है। शिक्षण के 56 फीसदी और गैर-शिक्षण के 70 फीसदी पद खाली है। सरकार बेकाम है।

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा है कि योजना मद का आधा हिस्सा खर्च होता है बाकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता है। पिछले 8-10 वर्षों से सभी विभागों के हजारों-लाखों करोड़ के उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किए गए हैं, क्योंकि विभागों के पास कोई लेखा-जोखा ही नहीं है कि कौन सी राशि किस मद में खर्च की गई है। भारी लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। हर विभाग के अनुमानित बजट और वास्तविक व्यय में भारी अंतर होता है। यह मैं नहीं सीएजी की हर वर्ष की रिपोर्ट कहती है।

समय लगे तो मुख्यमंत्री को स्वयं विगत 10 वर्षों की सीएजी रिपोर्ट पढ़नी चाहिए। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से सीधा सवाल करते हुए पूछा है कि मुख्यमंत्री नीतीश जी बतायें कि 8-10 वर्ष बाद भी प्रशासन और उनके विभाग उपयोगिता प्रमाण पत्र क्यों नहीं जमा कर पाए है? अगर सब कुछ पारदर्शी और सही है तो फिर 10-10 वर्षों की देरी क्यों? क्या आप नैतिकता और कर्तव्य बोध को बेच जनता का पैसा लूटने और लूटवाने के लिए गद्दी पर बैठे हैं?

Web Title: bihar patna rjd mla Tejashwi Yadav attack Nitish government heavy loot corruption from block to secretariat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे