पीएमसीएच के 180 में से 25 छात्र फेल, नाराज होकर पीएमसीएच ओपीडी सेवा बंद कराया

By एस पी सिन्हा | Published: September 11, 2021 07:26 PM2021-09-11T19:26:09+5:302021-09-11T19:28:03+5:30

बिहार में आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी का मामलाः प्रथम वर्ष की परीक्षा में फेल कर दिये जाने से नाराज छात्रों ने पीएमसीएच दो घंटे के लिए सभी ओपीडी सेवा बंद कर दी. छात्र परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं.

Bihar patna PMCH students 180 failed 25 MBBS angry OPD service stopped | पीएमसीएच के 180 में से 25 छात्र फेल, नाराज होकर पीएमसीएच ओपीडी सेवा बंद कराया

दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को ठीक करने के बाद भी मार्क्स नहीं दिए गए हैं. रिजल्ट की वजह से छात्रों में काफी आक्रोश है.

Highlightsपीएमसीएच के 180 में से 25 छात्र फेल हो गए हैं.एमबीबीएस प्रथम वर्ष का रिजल्ट 30 अगस्त को जारी किया गया था. छात्रों का आरोप है कि ऑब्जेक्टिव वाले प्रश्न को सही करने के बावजूद उसमें जीरो दिया गया है.

पटनाः बिहार में आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) के अंतर्गत पीएमसीएच में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्रों को परीक्षा में फेल होना नागवार लगा.

प्रथम वर्ष की परीक्षा में फेल कर दिये जाने से नाराज छात्रों ने पीएमसीएच दो घंटे के लिए सभी ओपीडी सेवा बंद कर दी. छात्र परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं. छात्रों का कहना है कि रिजल्ट में 35 से 40 प्रतिशत छात्रों को फेल कर दिया गया है. हालांकि दो घंटे बाद पीएमसीएच में ओपीडी सेवा शुरू हो गई. पीएमसीएच के 180 में से 25 छात्र फेल हो गए हैं.

इसी तरह से सभी जगह का रिजल्ट दिया है. एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों का कहना है कि पीएमसीएच कैंपस में स्थापित सेंट्रल लाइब्रेरी छात्रों के पढ़ने के लिए एकमात्र जगह है, जहां सभी तरह की व्यवस्थाएं मौजूद हैं. लेकिन कॉलेज ने संसाधन पूरा नहीं रहने की बात कहकर उसे भी बंद कर दिया है.

एमबीबीएस प्रथम वर्ष का रिजल्ट 30 अगस्त को जारी किया गया था. छात्रों का आरोप है कि ऑब्जेक्टिव वाले प्रश्न को सही करने के बावजूद उसमें जीरो दिया गया है. इसी तरह दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को ठीक करने के बाद भी मार्क्स नहीं दिए गए हैं. रिजल्ट की वजह से छात्रों में काफी आक्रोश है.

कई ऐसे छात्र हैं जिन्हें एक नंबर से फेल कर दिया गया है. छात्रों ने पहले ओपीडी को बंद करवा दिया. इसके बाद प्राचार्य कक्ष के सामने आकर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. सभी छात्रों के हाथों में पोस्टर था. उनकी मांग है कि उन्हें इस तरह के दोषपूर्ण परिणाम न दिए जाएं.
 

Web Title: Bihar patna PMCH students 180 failed 25 MBBS angry OPD service stopped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे