पटना: इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार की हत्या पर सियासी बवाल, तेजस्वी बोले- बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे हैं

By विनीत कुमार | Published: January 13, 2021 09:06 AM2021-01-13T09:06:02+5:302021-01-13T09:17:02+5:30

पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। विपक्ष ने नीतीश कुमार सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पप्पू यादव ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।

Bihar Patna Indigo station manager Rupesh kumar murder, Tejashwi Yadav slams Nitish Govt | पटना: इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार की हत्या पर सियासी बवाल, तेजस्वी बोले- बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे हैं

बिहार: इंडिगो के स्टेशन मैनेजर की हत्या पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल (फाइल फोटो)

Highlightsपटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या मंगलवार शाम की गई थीएयरपोर्ट से घर लौटते समय रूपेश के अपार्टमेंट के सामने अपराधियों ने मारी गोलीआरजेडी नेता तेजस्वी यादव सहित पप्पू यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार शाम इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या के बाद विपक्ष नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर है। रूपेश कुमार की हत्या उनके अपार्टमेंट के सामने उस समय की गई जब वो शाम को एयरपोर्ट से अपने घर लौट रहे थे।

घटना पटना के पुनाईचक में कुसुम विलास अपार्टमेंट के सामने शाम 7 बजे हुई। रूपेश जैसे ही अपने अपार्टमेंट पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बाइक सवार कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद आननफानन में उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विपक्ष का नीतीश कुमार सरकार पर हमला

रूपेश कुमार की हत्या के बाद विपक्ष नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे हैं। तेजस्वी ने ट्वीट किया कि रूपेश मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे।

जन अधिकार पार्टी प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रूपेश कुमार की हत्या के बाद साफ हो गया है नीतीश कुमार को सत्ता में रहने का अब कोई हक नहीं है। इस केस को सीबीआई को ट्रांसफर किया जाना चाहिए।

छपरा के रहने वाले थे रूपेश, राजनीति में आना चाहते थे

रिपोर्ट्स के अनुसार रूपेश भले ही इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर के तौर पर काम करते थे लेकिन राजनीति में आने की ख्वाइश रखते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में वे मरहौरा से चुनाव लड़ना भी चाहते थे। 

कई पार्टियों से प्रस्ताव आए लेकिन बाद में उन्होंने इसे टाल दिया। रूपेश के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कई नामचीन हस्तियों के साथ उनकी तस्वीरें मौजूद हैं।

बहरहाल, पुलिस ने रूपेश की हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा के अनुसार अपराधियों की खोज शुरू कर दी गई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। आशंका है कि उन्हें 3 से ज्यादा गोली मारी गई थी।

Web Title: Bihar Patna Indigo station manager Rupesh kumar murder, Tejashwi Yadav slams Nitish Govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे