वैशालीः राघोपुर में झोपड़ी में लगी आग,सो रही दो सगी बहनों की मौत, दो गंभीर, आधा दर्जन घर जलकर राख

By एस पी सिन्हा | Published: November 23, 2020 05:29 PM2020-11-23T17:29:19+5:302020-11-23T17:30:48+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में कुल पांच झोपड़ियां जल गई हैं. जिसमें 6 वर्षीया निभा कुमारी एवं 15 वर्षीया काजल कुमारी की मौत जलने के कारण हो गई. दोनों वाहिदपुर निवासी सुनील महतो की पुत्री थीं.

bihar patna crime case vaishali raghopur fire hut two sisters die burnt candle | वैशालीः राघोपुर में झोपड़ी में लगी आग,सो रही दो सगी बहनों की मौत, दो गंभीर, आधा दर्जन घर जलकर राख

दोनों बच्चियां निभा और काजल बीते शनिवार की रात्रि खाना खाकर घर में मोमबत्ती जलाकर सो रही थीं.

Highlightsसो रही दो बच्चियों की जलने से मौत हो गई, जबकि दो अन्‍य जख्‍मी हो गए. घर में लगी अचानक आग से अफरा-तफरी मच गया.आग को बुझाने के लिए आसपास के लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन घर में पहले से रह रही दो बहनों को बचाया नहीं जा सका.इस घटना में दुखनी कुमारी एवं अंशु कुमारी झुलस गई. दोनों का इलाज स्थानीय डॉक्टर से कराया जा रहा है.

पटनाः बिहार के वैशाली जिला के राघोपुर थाना की सैदाबाद पंचायत के वाहिदपुर बिंद टोली में शनिवार के देर रात झोपड़ी में अचानक आग लग जाने के कारण सो रही दो बच्चियों की जलने से मौत हो गई, जबकि दो अन्‍य जख्‍मी हो गए. घर में लगी अचानक आग से अफरा-तफरी मच गया.

घर में लगी आग को बुझाने के लिए आसपास के लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन घर में पहले से रह रही दो बहनों को बचाया नहीं जा सका. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में कुल पांच झोपड़ियां जल गई हैं. जिसमें 6 वर्षीया निभा कुमारी एवं 15 वर्षीया काजल कुमारी की मौत जलने के कारण हो गई. दोनों वाहिदपुर निवासी सुनील महतो की पुत्री थीं.

वहीं इस घटना में दुखनी कुमारी एवं अंशु कुमारी झुलस गई. दोनों का इलाज स्थानीय डॉक्टर से कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां निभा और काजल बीते शनिवार की रात्रि खाना खाकर घर में मोमबत्ती जलाकर सो रही थीं. रात 9:30 से दस बजे के बीच घर में अचानक आग लग गई.

आग ने देखते ही देखते बगल के दल्लन महतो, विजेंद्र महतो, बलिंदर महतो, हरेंद्र महतो के घर को अपनी चपेट में ले लिया. आग देखकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे एवं इसकी सूचना राघोपुर थानाध्यक्ष कलामुद्दीन को दी. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश करने लगे.

लोगों ने घर के और सदस्यों को बाहर निकाला. इस दौरान दोनों बच्चियां घर में जल गईं. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे राघोपुर थाना अध्यक्ष कलामुद्दीन ने शव की जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

झोपडी पूरी तरह जल जाने से गरीब परिवार व्‍यथित और बदहवास है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना दिए जाने के बावजूद कई घंटे बाद राघोपुर थाना की दमकल गाड़ी पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. इस घटना में गेहूं, चावल, चौकी, बर्तन, बक्सा, कुर्सी, टेबल, नकद रुपए जल गया.

Web Title: bihar patna crime case vaishali raghopur fire hut two sisters die burnt candle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे