बिहार में कोरोना से अधिक आकाशीय कहर, 21 लोगों की मौत, पिछले 10 दिन में 150 से अधिक लोग मरे, अलर्ट जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 4, 2020 05:53 PM2020-07-04T17:53:21+5:302020-07-04T18:03:10+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनहानि पर अफसोस जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। भोजपुर में 4, सारण में 4, पटना में एक और बक्सर में एक की मौत हुई है। बता दें कि बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की घटना बढ़ती जा रही है।

Bihar patna cm nitish kumar weather Thunderclap 20 people died more than 150 people died last 10 days alert issued | बिहार में कोरोना से अधिक आकाशीय कहर, 21 लोगों की मौत, पिछले 10 दिन में 150 से अधिक लोग मरे, अलर्ट जारी

25 जून को आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई थी। बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की मौत हो गई थी। (file photo)

Highlightsसमस्तीपुर में सबसे ज्यादा तीन लोगों की मौत हुई है जबकि लखीसराय में दो की और गया, बांका और जमुई जिलों में एक-एक की मौत हुई है। बिहार में आफत है। पिछले 10 दिनों में 150 से अधिक लोगों की मौत हुई है। पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है।इससे पहले गुरुवार को बिहार के आठ जिलों में कहर बरपा था। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी। 

पटनाः बिहार में शुक्रवार और शनिवार को बिजली गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई। बिहार में आफत है। पिछले 10 दिनों में 150 से अधिक लोगों की मौत हुई है। पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में लखीसराय, गया, बांका, जमुई, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा और भोजपुर जिलों में बिजली गिरने के कारण 21 लोगों की जान चली गई।

आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि बिजली गिरने की ये घटना पांच जिलों में हुई है। समस्तीपुर में सबसे ज्यादा तीन लोगों की मौत हुई है जबकि लखीसराय में दो की और गया, बांका और जमुई जिलों में एक-एक की मौत हुई है। राज्य में पिछले 10 दिनों में बिजली गिरने से 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनहानि पर अफसोस जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। भोजपुर में 4, सारण में 4, पटना में एक और बक्सर में एक की मौत हुई है। बता दें कि बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की घटना बढ़ती जा रही है।

इससे पहले गुरुवार को बिहार के आठ जिलों में कहर बरपा था। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी। पटना में 6, पूर्वी चंपारण में 4, समस्तीपुर में 7, शिवहर में 2, कटिहार में 3, मधेपुरा में 2, पूर्णिया में 1 और पश्चिमी चंपारण में 1 मौत रिकॉर्ड हुई है।

राज्य में 25 जून को आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई थी। बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की मौत हो गई थी। 25 जून की घटना में सबसे ज्यादा मौतें गोपालगंज में हुई थीं, जहां पर 13 लोग मारे गए थे, जबकि मधुबनी और नबादा में 8-8 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने भी अपनी संवेदना जाहिर की थी।

 

Web Title: Bihar patna cm nitish kumar weather Thunderclap 20 people died more than 150 people died last 10 days alert issued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे