बिहार में बाढ़ कहर, घड़ियालों ने मचाया आतंक, लोगों और जानवरों को बना रहे अपना निवाला, चपेट में दर्जनों बकरियां 

By एस पी सिन्हा | Published: July 28, 2020 06:06 PM2020-07-28T18:06:56+5:302020-07-28T18:06:56+5:30

15 दिन पहले भी इन घड़ियालों ने नदी किनारे झोपड़ी से आधा दर्जन बकरियों को शिकार बनाया था. उसके बाद से घड़ियालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. नदी किनारे के घरों वाले इन घड़ियालों की आतंक से सहमे हुए हैं.

Bihar patna cm nitish kumar Floods wreak havoc crocodiles create terror people and animals making morsel dozens goats grip | बिहार में बाढ़ कहर, घड़ियालों ने मचाया आतंक, लोगों और जानवरों को बना रहे अपना निवाला, चपेट में दर्जनों बकरियां 

सड़क को छोड़ पगडंडी रास्तों के सहारे ग्रामीण आ-जा रहे हैं.

Highlightsग्रामीणों ने बताया कि घड़ियालों की सही संख्या तो बता पाना मुश्किल है, लेकिन दर्जनों घड़ियालों को देखा जा रहा है. बताते हैं कि जैसे कोई इधर से गुजरता है तो ये लोगों पर भी झपट‍्टा मारने के लिए नदी के बाहर निकल आते हैं.जब ग्रामीणों के द्वारा हो हल्ला के साथ भाला बरछी से वार किया जाता है तो ये घड़ियाल गहरे पानी में चले जाते हैं.

पटनाः बिहार में जारी बाढ़ के कहर के बीच अब लोगों के सामने घड़ियाल एक भारी मुसीबत बनकर सामने आये हैं. बिहार के पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिलों में गंडक नदी की बाढ़ में बह कर आये दर्जनों घड़ियालों ने आतंक मचा रखा है.

15 दिन पहले भी इन घड़ियालों ने नदी किनारे झोपड़ी से आधा दर्जन बकरियों को शिकार बनाया था. उसके बाद से घड़ियालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. नदी किनारे के घरों वाले इन घड़ियालों की आतंक से सहमे हुए हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि घड़ियालों की सही संख्या तो बता पाना मुश्किल है, लेकिन दर्जनों घड़ियालों को देखा जा रहा है. ये सभी समीप नदी किनारे विचरण करते रहते हैं. बताते हैं कि जैसे कोई इधर से गुजरता है तो ये लोगों पर भी झपट‍्टा मारने के लिए नदी के बाहर निकल आते हैं.

जब ग्रामीणों के द्वारा हो हल्ला के साथ भाला बरछी से वार किया जाता है तो ये घड़ियाल गहरे पानी में चले जाते हैं. इससे गांव में आने जाने से लोग परहेज कर रहे हैं. इतना ही नहीं सड़क को छोड़ पगडंडी रास्तों के सहारे ग्रामीण आ-जा रहे हैं.

लोगों का कहना है कि बाढ़ की कहर झेल रहे पीड़ित परिवारों पर घड़ियालों के हमले का डर सता रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इसकी सूचना वन विभाग और स्थानीय पदाधिकारियों को फोन पर दी गई है. लेकिन अभी तक घड़ियालों को इस ग्रामीण क्षेत्र से भगाया नहीं जा सका है.

Web Title: Bihar patna cm nitish kumar Floods wreak havoc crocodiles create terror people and animals making morsel dozens goats grip

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे