बेकाबू कोरोना, बिहार में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चपेट में, संक्रमितों की संख्या 19 हजार के करीब

By एस पी सिन्हा | Published: July 14, 2020 04:37 PM2020-07-14T16:37:23+5:302020-07-14T16:37:23+5:30

राज्य के मुख्य सचिव के सचिवालय सेल के पांच कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पुराना सचिवालय में हड़कंप है. तत्काल कार्यालय को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. आज कार्यालय को सैनिटाइज किया गया है.

Bihar patna cm nitish kumar Coronavirus lockdown Additional Chief Secretary of Home Department in Corona number of infected near 19 thousand | बेकाबू कोरोना, बिहार में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चपेट में, संक्रमितों की संख्या 19 हजार के करीब

जज के आवास पर तैनात स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर जांच को सैम्पल लिये गए हैं. (file photo)

Highlights स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में आज फिर से 1432 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18853 हो गई है. विभाग ने बताया कि राज्य के कई जिलों से ये नए मामले सामने आये हैं.हाईकोर्ट के जजों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये गए हैं. साथ ही उनके परिजन और स्टाफ के भी सैम्पल लिये गए हैं.

पटनाः बिहार में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो चुका है. इस वायरस के संक्रमण के चपेट में अब राजनीतिक दलों के नेताओं से लेकर सूबे के आलाधिकारी तक आ रहे हैं.

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में आज फिर से 1432 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18853 हो गई है. विभाग ने बताया कि राज्य के कई जिलों से ये नए मामले सामने आये हैं.

वहीं, राज्य के मुख्य सचिव के सचिवालय सेल के पांच कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पुराना सचिवालय में हड़कंप है. तत्काल कार्यालय को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. आज कार्यालय को सैनिटाइज किया गया है.

पुराना सचिवालय के 33 कर्मियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. इनमें पांच पॉजिटिव आए हैं. उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले मुख्य सचिव की भी जांच हुई थी, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसबीच, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पटना हाईकोर्ट के कई विभागों को सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है.

लगातार तीन दिनों तक सेनेटाइज किया जायेगा. वहीं, हाईकोर्ट के जजों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये गए हैं. साथ ही उनके परिजन और स्टाफ के भी सैम्पल लिये गए हैं. एक जज के आवास पर तैनात स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर जांच को सैम्पल लिये गए हैं.

इधर, हाईकोर्ट के रजिस्टर जनरल सहित रजिस्टर, कोर्ट ऑफिसर सहित कई कर्मी व सुरक्षाकर्मियों की जांच को सैम्पल लिये गए हैं. जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट से 110 तथा न्यायाधीश के आवास से 46 सैम्पल लिये गए हैं. पटना सिविल सर्जन के निर्देश पर दो जांच दल हाईकोर्ट आया था. एक दल हाईकोर्ट में तो दूसरा न्यायाधीशों के आवास पर पहुंचा था.

Web Title: Bihar patna cm nitish kumar Coronavirus lockdown Additional Chief Secretary of Home Department in Corona number of infected near 19 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे