बिहार में कोरोना जांच का हालः आरा सदर अस्पताल में रखा गया सैम्पल बारिश से बहा, अफरा-तफरी

By एस पी सिन्हा | Published: July 10, 2020 07:19 PM2020-07-10T19:19:50+5:302020-07-10T19:19:50+5:30

हालात यह है कि भारी बारिश का कहर कोरोना जांच पर भी पड़ा है और आरा सदर अस्पताल परिसर इस कदर जगमग्न हुआ कि कोरोना जांच के लिए दो दिनों का कलेक्ट किया गया सैम्पल पानी में ही बह गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरा सदर अस्पताल परिसर में कोरोना जांच के लिए दो दिनों का कलेक्ट किया गया सैम्पल पानी में ही बह गया.

Bihar patna cm nitish kumar Corona investigation condition Samples kept in Ara Sadar Hospital due to rain chaos | बिहार में कोरोना जांच का हालः आरा सदर अस्पताल में रखा गया सैम्पल बारिश से बहा, अफरा-तफरी

बारिश से सदर अस्पताल में जलजमाव होने से मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. (file photo)

Highlightsअस्पताल परिसर में भरे पानी में स्वाब सैंपल का किट तैर रहा था. आयुष्मान भवन के बगल में कोरोना के स्वाब सैम्पल कलेक्ट कर जांच के लिए रखा गया था. अस्पताल प्रबंधन में खलबली मच गई. बाद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलने पर पंप लगा पानी निकाला गया.स्वाब को आइस बॉक्स में रखा गया. बताया जाता है कि 5 व 6 जुलाई को लगभग तीन सौ स्वाब सैंपल लिया गया था.

पटनाः बिहार में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना के कहर को कंट्रोल करने के लिए पटना समेत कुछ जिलों को लॉकडाउन किया गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की एक तस्वीर ऐसी सामने आई है जो यह बताती है कि कोरोना को लेकर सरकार कितनी सजग है.

हालात यह है कि भारी बारिश का कहर कोरोना जांच पर भी पड़ा है और आरा सदर अस्पताल परिसर इस कदर जगमग्न हुआ कि कोरोना जांच के लिए दो दिनों का कलेक्ट किया गया सैम्पल पानी में ही बह गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरा सदर अस्पताल परिसर में कोरोना जांच के लिए दो दिनों का कलेक्ट किया गया सैम्पल पानी में ही बह गया.

अस्पताल परिसर में भरे पानी में स्वाब सैंपल का किट तैर रहा था. आयुष्मान भवन के बगल में कोरोना के स्वाब सैम्पल कलेक्ट कर जांच के लिए रखा गया था. इसके बाद तो अस्पताल प्रबंधन में खलबली मच गई. बाद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलने पर पंप लगा पानी निकाला गया.

इसके बाद स्वाब को आइस बॉक्स में रखा गया. बताया जाता है कि 5 व 6 जुलाई को लगभग तीन सौ स्वाब सैंपल लिया गया था. इधर, भारी बारिश से सदर अस्पताल में जलजमाव होने से मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.

मेडिकल, सर्जिकल और ओपीडी के सामने लगभग एक फुट पानी जमा गया था. आने-जाने में भी लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. यहां बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 14330 हो गई है. जबकि कोरोना से अबतक 9792 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या बढ़कर 109 हो गई है.

Web Title: Bihar patna cm nitish kumar Corona investigation condition Samples kept in Ara Sadar Hospital due to rain chaos

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे