बिहार में कोरोना केस 50000 के पार, 24 घंटे के अंदर 13 लोगों की मौत, 16 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन

By एस पी सिन्हा | Published: July 31, 2020 06:41 PM2020-07-31T18:41:08+5:302020-07-31T18:41:08+5:30

पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कोरोना की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकडों के मुताबिक बिहार में अब तक कोरोना से मरने वालों की तादाद 298 पहुंच गई है.

Bihar patna cm nitish kumar 50000 Corona case crosses 13 people died 24 hours complete lockdown till 16 August | बिहार में कोरोना केस 50000 के पार, 24 घंटे के अंदर 13 लोगों की मौत, 16 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन

राज्य में आम लोग तो संक्रमण की चपेट में आ ही रहे हैं. कोरोना वारियर्स भी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं.

Highlightsराज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50987 हो गई है. इस तरह से बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 16 अगस्त तक के लिए कम्पलीट लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 22742 लोगों की कोरोना जांच की गई. ऐसे में अगर यही रफ्तार रहा तो बहुत जल्द आंकड़ा लाखों में पहुंच जा सकता है.

पटनाः बिहार में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है. इसमें 24 घंटे में राज्य में एक साथ 2986 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 50000 के पार चली गई है.

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50987 हो गई है. इस तरह से बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कोरोना की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकडों के मुताबिक बिहार में अब तक कोरोना से मरने वालों की तादाद 298 पहुंच गई है.

बिहार में कोरोना टेस्ट की रफ्तार पहले से बेहतर हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 22742 लोगों की कोरोना जांच की गई. ऐसे में अगर यही रफ्तार रहा तो बहुत जल्द आंकड़ा लाखों में पहुंच जा सकता है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 16 अगस्त तक के लिए कम्पलीट लॉकडाउन की घोषणा कर दी है.

राज्य में आम लोग तो संक्रमण की चपेट में आ ही रहे हैं. कोरोना वारियर्स भी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. उनकी जानें जा रही हैं. अब डॉक्टर कोविड बिमा की मांग को लेकर सरकार को अल्टीमेटम भी दे चुके हैं. लैब टेकनीशियन पहले ही कल से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे चुके हैं.

अबतक एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं. डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के लगातार संक्रमित होने से सरकार की चुनौती और भी ज्यादा बढ गई है. पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना वायरस 1977 मरीज ठीक हुए हैं, जो 30 जुलाई के आंकड़ों से ज्यादा है. 30 जुलाई को महज 1169 मरीज ठीक हुए थे. राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेशियो फिलहाल 66 फ़ीसदी है. राज्य के अंदर अभी भी 17038 एक्टिव केस मौजूद हैं. 

बिहार में अब तक 548172 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री मंडल पांडे ने आज पटना सिटी के कोविड-19 का निरीक्षण किया है, जबकि प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भागलपुर के दौरे पर थे. लगातार स्वास्थ्य महकमे में कार्य प्रणाली को बेहतर करने का प्रयास जारी है.

लेकिन टेस्ट की संख्या के साथ-साथ मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. हर रोज की तरह पटना में कोरोना का कोहराम जारी है. आज फिर 535 कोरोना के मरीज मिले हैं. यहां पर लॉकडाउन लगाने का कोई असर नहीं पड़ा है और तेजी केसाथ संक्रमण बढ़ता जा रहा है.

Web Title: Bihar patna cm nitish kumar 50000 Corona case crosses 13 people died 24 hours complete lockdown till 16 August

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे