बिहार में जातीय जनगणना की मांग पर सीएम से मिले विपक्षी नेता, तेजस्वी बोले- नीतीश भी खड़े हैं साथ, पीएम को लिखेंगे पत्र

By एस पी सिन्हा | Published: July 30, 2021 07:38 PM2021-07-30T19:38:00+5:302021-07-30T19:41:54+5:30

जातीय जनगणना के मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज विपक्ष के अन्य नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।

Bihar: Opposition leaders met CM on demand of caste census, Tejashwi said - Nitish kumar is also standing with him, will write a letter to PM | बिहार में जातीय जनगणना की मांग पर सीएम से मिले विपक्षी नेता, तेजस्वी बोले- नीतीश भी खड़े हैं साथ, पीएम को लिखेंगे पत्र

फाइल फोटो

Highlightsजातीय जनगणना के मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे। तेजस्वी यादव ने विपक्ष के अन्य नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष उत्साहित दिखे और उन्होंने कहा कि नीतीश ने विपक्ष के स्टैंड को अच्छे से सुना। 

पटनाः जातीय जनगणना के मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज विपक्ष के अन्य नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने विपक्ष के पूरे स्टैंड को अच्छे से सुना। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया है कि जातीय जनगणना के मसले पर वह भी साथ खडे़ हैं। 

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार आज दिल्ली जा रहे हैं। दिल्ली से लौटने के बाद वह 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को हमने राज्य सरकार द्वारा अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराने का सुझाव भी दिया। 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को इस बात की जानकारी नहीं थी कि कर्नाटक सरकार ने ऐसा फैसला किया है। उन्होंने सारे मामले के डॉक्यूमेंट मंगा कर देखने की बात कही। नीतीश कुमार ने कहा कि वह इस बात को लेकर कानूनी पक्ष और बारीकियों को समझना चाहते हैं। तेजस्वी ने कहा कि एक बार नीतीश कुमार इस बात को समझ लेंगे तो आगे का फैसला लेंगे। 

बता दें कि तेजस्वी यादव शुरू से ही बिहार में जातीय जनगणना को लेकर अड़े़ हुए हैं। इसको लेकर उन्होंने कई बार आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सत्ता में है और केंद्र में भी यही सरकार है। इसलिए एक कमेटी बनाई जाए और विधानसभा से सर्वसम्मति से पास कराकर प्रधानमंत्री से मिलने का समय लिया जाए। इस दौरान तेजस्वी यादव ने यह भी कहा है कि उन्होंने नीतीश कुमार के सामने अपना दूसरा प्रस्ताव भी रखा है। 

Web Title: Bihar: Opposition leaders met CM on demand of caste census, Tejashwi said - Nitish kumar is also standing with him, will write a letter to PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे