बिहारः भ्रष्टाचार के आरोप पर नीतीश के मंत्री का पलटवार, कहा- आरोप साबित होते ही सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा

By भाषा | Published: July 10, 2019 10:48 PM2019-07-10T22:48:31+5:302019-07-10T22:48:31+5:30

मंत्री ने राजद सदस्य भाई वीरेंद्र के विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता बरते जाने के आरोप की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर किसी पर आरोप लगाना है तो प्रमाण के साथ आरोप लगाना चाहिए ।

Bihar: Once charges are proved, I will retire from public life says Shravan Kumar minister | बिहारः भ्रष्टाचार के आरोप पर नीतीश के मंत्री का पलटवार, कहा- आरोप साबित होते ही सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा

बिहारः भ्रष्टाचार के आरोप पर नीतीश के मंत्री का पलटवार, कहा- आरोप साबित होते ही सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा

पटना, 10 जुलाई: बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को कहा कि वह अपने ऊपर लगे आरोप साबित होते ही सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे। वह बिहार विधानसभा में वित्त वर्ष 2019—20 के लिए ग्रामीण विकास विभाग के 156 अरब 69 करोड़ 3 लाख 52 हजार रुपये के आय—व्यय की मांग पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने राजद सदस्य भाई वीरेंद्र के विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता बरते जाने के आरोप की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर किसी पर आरोप लगाना है तो प्रमाण के साथ आरोप लगाना चाहिए ।

कुमार ने कहा, ‘‘अगर कोई भी सदस्य मेरे ऊपर आरोप लगाते हैं और उसे प्रमाणित कर देते हैं तो मेरे जैसा व्यक्ति सदन की सदस्यता से ही नहीं, सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेगा।’’ अपने विभाग की आगे योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए श्रवण ने कहा कि वित्त वर्ष 2019—20 के दौरान 8 लाख गरीबों के घर के निर्माण के साथ 2022 तक आवास विहीन परिवारों के घर के निर्माण के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश से आवास के लिए 32 लाख 86 हजार 70 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसे भारत सरकार को भेजा गया है और उसकी स्वीकृति मिलते ही लाभार्थियों के आवास के निर्माण की कार्रवाई की जाएगी। श्रवण ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत वित्त वर्ष 2018—19 के दौरान 24 हजार 856 मजदूरों को और वित्त वर्ष 2019—20 में अब तक 868 मजदूरों को सौ दिन का काम उपलब्ध कराया गया है । उनके जवाब के दौरान विपक्षी सदस्य सदन से वाकआउट कर गए।

Web Title: Bihar: Once charges are proved, I will retire from public life says Shravan Kumar minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार