बिहार में पोस्टर वॉर जारी, पप्पू यादव की पार्टी ने लिखा- हो चुका है विचार, देंगे उखाड़... कहीं के नहीं रहेंगे नीतीश कुमार

By एस पी सिन्हा | Published: September 7, 2019 07:40 PM2019-09-07T19:40:24+5:302019-09-07T19:44:12+5:30

बिहार में पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव भी सियासी पोस्टर वॉर में कूद पड़े हैं। सीएम नीतीश कुमार को पोस्टर के जरिये उन्होंने चुनौती दी है।

Bihar: Now Pappu Yadav Jumps into Poster War, Challenges Nitish Kumar | बिहार में पोस्टर वॉर जारी, पप्पू यादव की पार्टी ने लिखा- हो चुका है विचार, देंगे उखाड़... कहीं के नहीं रहेंगे नीतीश कुमार

पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी की ओर से लगाया गया पोस्टर।

बिहार में विधानसभा चुनाव में अभी एक साल से ज्यादा का वक्त बचा हुआ है. लेकिन अभी से ही चुनावी गर्माहट दिखने लगी है. इसी क्रम में राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. अब इसमें पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी भी कूद पड़ी है. बिहार में तीसरे मोर्चे के लिए जोर लगा रहे पूर्व सांसद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने भी पोस्टर लगाकर लिखा है- हो चुका है विचार, देंगे उखाड़... कहीं के नहीं रहेंगे नीतीश कुमार.

यहां उल्लेखनीय है कि पोस्टर वॉर की शुरुआत पहले सत्तारूढ़ दल जदयू ने की, जिसमें उसने पोस्टर लगा कर लिखा था, ’क्यों करें विचार, ठीके तो हैं नीतीश कुमार..’ इसके कुछ दिन बाद पहले राजद ने उसी अंदाज में पलटवार का पोस्टर लगाया. उसने लिखा 'क्यों ना करें विचार, बिहार जो है बीमार'. पोस्टर वॉर के सामने आने के बाद पप्पू यादव ने ट्विटर पर भी मोर्चा खोल लिया और लिखा, ''लगभग 15 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी फिर से! अरे, एक बार फिर क्यों? न बाबा न, बिल्कुल नहीं! बहुत हुआ! जाइये, बिहार को अब चाहिए नई सरकार. जो दे सके युवाओं को रोजगार, जो शिक्षा और स्वास्थ्य में बना सके अव्वल बिहार. जो सबको दे सके शांति, सुरक्षा, न्याय एवं सम्मान के साथ समान अधिकार.''

इस तरह से एकाएक इन नारों के सामने आने से यह लगने लगा है कि चुनाव कहीं न कहीं दस्तक देने लगा है. ऐसे में अब यह माना जा सकता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टियों और विपक्षी दलों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी रहेगा. जिसकी शुरुआत जदयू ने की और अब सभी दलों ने एक मुहिम छेड़ दी है.

Web Title: Bihar: Now Pappu Yadav Jumps into Poster War, Challenges Nitish Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे