नीतीश सरकार ने रमजान के मौके पर मुस्लिम कर्मचारियों को दी छूट, भाजपा विरोध पर जदयू अध्यक्ष का निशाना, धर्म के नाम पर दुकानदारी चला रहे

By एस पी सिन्हा | Published: March 18, 2023 05:55 PM2023-03-18T17:55:15+5:302023-03-18T17:56:33+5:30

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि देश में जो सरकार चल रही है, उसमें ऐसी मानसिकता के लोग जगह-जगह भरे पड़े हैं और धर्म के नाम पर अपनी दुकानदारी चला रहे हैं।

Bihar Nitish government gives exemption Muslim employees occasion Ramadan JDU president lalan singh target BJP running their shop religion | नीतीश सरकार ने रमजान के मौके पर मुस्लिम कर्मचारियों को दी छूट, भाजपा विरोध पर जदयू अध्यक्ष का निशाना, धर्म के नाम पर दुकानदारी चला रहे

सरकार ने अल्पसंख्यक को रमजान के मौके पर छूट देने का फैसला लिया है।

Highlightsहिन्दुओं को भी इस तरह का लाभ मिलना चाहिए।भाजपा इस देश में धार्मिक उन्माद फैलाना चाह रही है।सरकार ने अल्पसंख्यक को रमजान के मौके पर छूट देने का फैसला लिया है।

पटनाः बिहार में नीतीश सरकार के द्वारा रमजान के मौके पर मुस्लिम कर्मचारियों छूट देने के ऐलान के बाद सूबे में राजनीति तेज हो गई है। भाजपा ने अल्पसंख्यकों को छूट दिए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि आखिर सरकार अल्पसंख्यकों पर इतनी मेहरबान क्यों हैं और हिन्दुओं को भी इस तरह का लाभ मिलना चाहिए।

 

भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि देश में जो सरकार चल रही है, उसमें ऐसी मानसिकता के लोग जगह-जगह भरे पड़े हैं और धर्म के नाम पर अपनी दुकानदारी चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इस देश में धार्मिक उन्माद फैलाना चाह रही है।

लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा से यह कोशिश करते रहे हैं कि सामाजिक सदभाव बना रहे और इसके लिए जो भी उचित होता है, वह उसको करते हैं। इसी सोच की तहत सरकार ने अल्पसंख्यक को रमजान के मौके पर छूट देने का फैसला लिया है। भाजपा के लोगों को हर चीज में बस धर्म ही दिखता है।

ललन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार इन दिनों ’वाई प्लस’ और ’जेड प्लस’ की सुरक्षा रेवड़ी की तरह बांट रही है। नतीजा है कि ऐसे ऐसे लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है जो फर्जी लोग हैं। उन्होंने बिहार में चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी को हाल के दिनों में उपलब्ध कराई गई जेड और वाई श्रेणी की सुरक्षा पर कटाक्ष किया।

ललन ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार सिर्फ स्टेट्स सिंबल के लिए लोगों को ऐसी सुरक्षा दे रही है। इसी के साथ उन्होंने मोदी सरकार में सुरक्षा फर्जीवाड़ा होने का आरोप लगाया। उन्होंने किरण भाई पटेल नामक एक ठग को केंद्र सरकार की ओर से मिली ’जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा का उदाहरण दिया।

किरण पटेल खुद को पीएमओ का अधिकारी बताकर ’जेड प्लस सुरक्षा’ का लाभ लेता रहा। उसने जम्मू कश्मीर में एलजी से मुलाकात की। बैठकों में शामिल हुआ। फाइव स्टार होटल में ठहराया गया। लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसियां इन सबसे अनजान बनी रहीं। उन्होंने कहा इसी से पता चलता है कि जब केंद्र की मोदी सरकार ठग को ’जेड प्लस’ सुरक्षा दे रही है तो इसके बहाने वह बिहार में भी राजनीति कर रही है।

जबकि ठग को सुरक्षा देना अपने आप में सुरक्षा से ही खिलवाड़ है। वहीं ओवैसी के बिहार दौरे पर ललन सिंह ने कहा कि बिहार में आने पर किसी को भी रोक नहीं है। बिहार में घूमने के लिए हर कोई स्वतंत्र है। अमित शाह भी आ रहे हैं तो आते रहे, 2015 में भी बिहार में कैंप किए हुए थे, क्या हुआ था?

Web Title: Bihar Nitish government gives exemption Muslim employees occasion Ramadan JDU president lalan singh target BJP running their shop religion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे