तेजस्वी यादव ने महिलाओं को बांटे रुपये तो जदयू ने कसा तंज, कहा-कुछ तो शर्म कर लो बबुआ

By एस पी सिन्हा | Published: September 10, 2021 03:02 PM2021-09-10T15:02:49+5:302021-09-10T15:07:03+5:30

तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिलाओं को नोट बांटते दिख रहे हैं. इसे लेकर जदयू ने निशाना साधा है।

Bihar news Tejashwi Yadav distributed money to women, JDU criticize | तेजस्वी यादव ने महिलाओं को बांटे रुपये तो जदयू ने कसा तंज, कहा-कुछ तो शर्म कर लो बबुआ

महिलाओं को रुपये बांटते तेजस्वी यादव (वीडियो ग्रैब)

Highlightsगोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के विधायक प्रेम शंकर के पैतृक गांव का है वीडियो।वीडियो में तेजस्वी यादव अपनी कार में बैठे-बैठे ही महिलाओं को 500-500 रुपए के नोट थमाते नजर आ रहे हैं।जदयू प्रवक्ता व पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी पर निशाना साधा है।

पटना: बिहार की सियासत में एक बार फिर से हलचल शुरू हो गई है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिलाओं को नोट बांटते दिख रहे हैं. 

यह वीडियो गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के विधायक प्रेम शंकर के पैतृक गांव की बताई ज रही है. ये महिलाए बाढ़ प्रभावित इलाके की थीं. अपनी कार में बैठे-बैठे ही तेजस्‍वी ने इन महिलाओं को 500-500 रुपए के नोट थमाए.

इस बीच जदयू तेजस्वी यादव पर हमलावर हो गई है. जदयू प्रवक्ता व पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने उन पर हमला करते हुए कहा है किे कुछ तो शर्म कर लो बबुआ. उन्‍होंने लालू यादव को भी निशाना बनाते हुए तेजस्‍वी को राजकुमार बताया है. 

कविता की शैली में ट्वीट करते हुए उन्‍होंने लिखा है कि तेजस्‍वी को कोई पहचानता तक नहीं है. कौन है ये राजकुमार जिसने आंचल में रुपया गिराया है. घमंड का खुमार इस कुमार पर इतना छाया, अमीरी-गरीबी का फर्क बताया. कोई पीछे से लालू का लाल है बताता. भूत के वर्तमान का हाल दिखाता. जाओ बबुआ अपनी पहचान बनाओ. आर्थिक लुटेरे होने का दाग मिटाओ. 

उन्होंने कहा, 'तेजस्वी जी आपकी खुद की पहचान नहीं अनुकंपा पर नेता तो बन गए फिर भी पिता के नाम से ही जाने जाते हैं. आपने जो गोपालगंज में “नौकरी लो, जमीन दो” के नाम पर जमीन लिखवाये हैं वहीं गरीबों में बांट देते? आपके पास तो बेशुमार जमीन है वही उपलब्ध करा देते? 

इतना ही उन्होंने ट्वीट कर यह भी लिखा कि, 'पीछे से कोई कहता है, कि ये लाल उन्हीं का है…. जिन्होंने लिखवा ली थी उनकी जमीन बदले उसके चंद नोट के टुकडे, आंचल में सबके डाल आया था… लालू के लाल से पूछो गरीबी का माखौल क्यों उड़ाया… वोट को नोट क्यों दिखलाया इंसानों की मजबूरी का कुछ तो लिहाज कर लो…शर्म करलो बबुआ.' 

वहीं, राजद प्रवक्ता ने चितरंजन गगन ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास बाढ़ पीड़ित महिलाएं मदद के लिए आई थीं, तो तेजस्वी यादव ने उन लोगों की सिर्फ मदद की. अब इसमें गलत क्या है?

Web Title: Bihar news Tejashwi Yadav distributed money to women, JDU criticize

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे