Bihar News: कहिए तो आपका पैर भी छू लेंगे..., इंजीनियर को बुलाकर हाथ जोड़ने लगे सीएम नीतीश, वीडियो वायरल

By एस पी सिन्हा | Updated: July 10, 2024 15:00 IST2024-07-10T14:59:35+5:302024-07-10T15:00:54+5:30

Bihar News: उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव हैरान रह गए।

Bihar News Strange incident CM Nitish calling engineer started touching his feet video went viral Vijay Kumar Sinha, Samrat Choudhary Nandkishore Yadav shocked | Bihar News: कहिए तो आपका पैर भी छू लेंगे..., इंजीनियर को बुलाकर हाथ जोड़ने लगे सीएम नीतीश, वीडियो वायरल

photo-lokmat

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रोजेक्ट इंजीनियर से कहा कि तेजी से काम को पूरा करें।वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।कहिए तो आपका पैर भी छू लेंगे।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना में मरीन ड्राइव के तीसरे फेज का लोकार्पण किया। लोकार्पण के दौरान एक अजीब वाक्या हुआ। लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री जैसे ही वहां से चलने के लिए उठे तो सामने खड़े निर्माण एजेंसी के इंजीनियर को बुलाकर हाथ जोड़ने लगे और पैर छूने की कोशिश की। यह नजारा देखकर वहां मौजूद दोनों उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव हैरान रह गए। इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रोजेक्ट इंजीनियर से कहा कि तेजी से काम को पूरा करें।

उन्होंने कहा कि जल्दी से जल्दी काम पूरा होना चाहिए.. कहिए तो आपका पैर भी छू लेंगे। मुख्यमंत्री अचानक उठे और वहां मौजूद निर्माण एजेंसी के इंजीनियर का पैर छूने के लिए हाथ जोड़कर आगे बढ़े और कहा कि कहिए तो हम आपका पैर छू लेते हैं। हालांकि तभी विभागीय अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री को रोक दिया और ऐसा नहीं करने की अपील की।

मुख्यमंत्री के इस व्यवहार से वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही भी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान विभागीय सचिव के सामने हाथ जोड़ लिया था और कहा था कि हम आपके सामने हाथ जोड़ते हैं, जल्द से जल्द काम पूरा करिए, कहिए तो आपका पैर भी छू लेंगे।

दरअसल, बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी विकास योजनाओं को पूरा करा लेना चाहते हैं। इसी कडी में मुख्यमंत्री नीतीश लगातार अधिकारियों से कह रहे हैं कि किसी भी हाल में चुनाव से पहले काम को पूरा कर लेना नहीं तो जनता उनसे सवाल पूछेगी। काम कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों के हाथ जोड़ रहे हैं और पैर तक पकड़ने की नौबत आ गई है।

Web Title: Bihar News Strange incident CM Nitish calling engineer started touching his feet video went viral Vijay Kumar Sinha, Samrat Choudhary Nandkishore Yadav shocked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे