Bihar News: लालू के बेटे तेज प्रताप के ऐलान से राजद विधायक आए टेंशन में, मुकेश रोशन बीच सड़क पर लगे फूट-फूटकर रोने

By एस पी सिन्हा | Published: December 9, 2024 03:51 PM2024-12-09T15:51:01+5:302024-12-09T15:51:12+5:30

तेज प्रताप यादव को हसनपुर से टिकट दिया गया था। हालांकि वे जीत गए। लेकिन अब फिर से वे महुआ से चुनाव लड़ने की बात करने लगे हैं। अब मुकेश रोशन की टेंशन बढ़ गई है। यह तय है कि तेज प्रताप को महुआ से टिकट मिलता है तो मुकेश रोशन को अपनी सीट गंवानी पड़ सकती है। 

Bihar News: RJD MLAs got tensed due to the announcement of Lalu's son Tej Pratap, Mukesh Roshan started crying in the middle of the road | Bihar News: लालू के बेटे तेज प्रताप के ऐलान से राजद विधायक आए टेंशन में, मुकेश रोशन बीच सड़क पर लगे फूट-फूटकर रोने

Bihar News: लालू के बेटे तेज प्रताप के ऐलान से राजद विधायक आए टेंशन में, मुकेश रोशन बीच सड़क पर लगे फूट-फूटकर रोने

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के द्वारा रविवार को यह ऐलान किए जाने के बाद कि हसनपुर सीट के बदले वह महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उनके इस ऐलान के बाद महुआ से राजद विधायक मुकेश रोशन की परेशानी बढ़ती दिख रही है। खौफ के कारण सोमवार को मुकेश रोशन बीच सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगे। उन्हें अब अपनी सीट गंवाने का डर सताने लगा है। वहीं पार्टी के कई अन्य नेता भी तेज प्रताप के ऐलान से हैरान हैं।

दरअसल, तेज प्रताप यादव एक दिन पहले यानी रविवार को हाजीपुर के जोहरी बाजार में एक अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत में उनसे महुआ सीट से चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि 'मैंने महुआ में सड़क बनवाई है, अस्पताल बनवाया है और क्षेत्र का विकास करवाया है। अगर मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा तो कौन लड़ेगा? तेज प्रताप का यह ऐलान राजद के मुकेश रोशन के लिए बड़े झटके की भांति है। 

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव 2015 में महुआ से तो लड़े थे, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी सीट बदल दी गई थी। तेज प्रताप यादव को हसनपुर से टिकट दिया गया था। हालांकि वे जीत गए। लेकिन अब फिर से वे महुआ से चुनाव लड़ने की बात करने लगे हैं। अब मुकेश रोशन की टेंशन बढ़ गई है। यह तय है कि तेज प्रताप को महुआ से टिकट मिलता है तो मुकेश रोशन को अपनी सीट गंवानी पड़ सकती है। 

ऐसे में पिछले पांच साल में मुकेश रोशन ने क्षेत्र में जो काम किया उसका लाभ उन्हें नहीं मिल पायेगा। साथ ही पार्टी अब उनके लिए कौन सी सीट देती है यह भी मुकेश रोशन के लिए बड़ी चुनौती होगी। ऐसे में जब मुकेश रोशन मीडिया के सामने आए तो महुआ से तेज प्रताप की दावेदारी की बात सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगे। 

मुकेश रोशन ने कहा कि तेजप्रताप यादव पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं, वह जहां से चुनाव लड़ना चाहेंगे लड़ेंगे, उनको कौन रोक सकता है? टिकट कटने के सवाल पर राजद विधायक ने भारी मन से कहा कि पार्टी का जो निर्णय होगा उन्हें मंजूर है। तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद के बेटे हैं उनसे मैं अपनी तुलना कैसे कर सकता हूं, मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं? 

उन्होंने कहा कि अगर चुनाव नहीं लड़ेंगे तो गांव जाकर खेत थोड़े ही न जोतेंगे, हम भी डॉक्टर हैं जाकर क्लिनिक चलाएंगे। जनता की सेवा करने के लिए और भी बहुत से तरीके हैं। पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और महुआ की जनता के सहयोग से सदन में जाने का मौका मिला। 24 घंटे जनता और पार्टी की मजबूती के लिए काम करता हूं। अब पार्टी जो भी निर्णय लेगी उसपर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

Web Title: Bihar News: RJD MLAs got tensed due to the announcement of Lalu's son Tej Pratap, Mukesh Roshan started crying in the middle of the road

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे