Bihar News: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भागलपुर में 90 सूअरों की हुई मौत, इस बीमारी की वजह से महामारी फैलने की आशंका

By एस पी सिन्हा | Published: March 16, 2020 06:31 AM2020-03-16T06:31:05+5:302020-03-16T06:31:05+5:30

भागलपुर के जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. शंभुनाथ झा ने बताया कि अब तक 35 सूअरों के मरने की आधिकारिक जानकारी है. मौत का कारण स्वाइन फीवर बताया गया है.

Bihar News: 90 pigs died in Bhagalpur amid rising cases of corona virus, fear of epidemic outbreak due to this disease | Bihar News: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भागलपुर में 90 सूअरों की हुई मौत, इस बीमारी की वजह से महामारी फैलने की आशंका

भागलपुर जं. ( सांकेतिक तस्वीर)

Highlightsसूअरों की मौत के बारे में वार्ड पार्षद प्रीति शेखर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि वार्ड 26 और आसपास के क्षेत्रों में अब तक 90 सूअरों की मौत हुई है.प्रीति शेखर ने नगर आयुक्त से कहा कि महामारी फैलने की आशंका से लोग सहमे हुए हैं. इस संबंध में उचित कदम जल्द उठाने की कार्रवाई की जाए.

भागलपुरबिहार में कोरोना वायरस की दहशत के बीच भागलपुर में बड़े पैमाने पर सूअरों की मौत ने महामारी की आशंका को जन्म दे दिया है. इससे लोगों में खौफ और बढ़ गया है. बड़ी संख्या में सूअरों की मौत से स्वाइन फ्लू की आशंका भी गहरा गई है. यही नहीं महामारी फैलने की आशंका से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, भागलपुर में बीते दो दिनों में 90 से अधिक सूअरों की मौत का कारण प्रथमदृष्टया स्वाइन फ्लू माना गया है.

हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि मृत सूअरों के विसरा जांच के बाद ही हो सकेगी. उल्लेखनीय है कि स्वाइन फ्लू सांस की एक संक्र ामक बीमारी है, जो सामान्य रूप से केवल सूअरों को प्रभावित करती है. यह आमतौर पर स्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण होता है. ऐसे में भागलपुर में सूअरों की मौत को लेकर पशुपालन विभाग की टीम ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

टीम ने सूअरों के पोस्टमार्टम का विसरा लेकर जांच के लिए पटना भेजा है. भागलपुर के जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. शंभुनाथ झा ने बताया कि अब तक 35 सूअरों के मरने की आधिकारिक जानकारी है. मौत का कारण स्वाइन फीवर बताया गया है. हालांकि, विसरा जांच की रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा होगा.

उचित कदम उठाने की मांग बड़ी संख्या में हो रही सूअरों की मौत के बारे में वार्ड पार्षद प्रीति शेखर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि वार्ड 26 और आसपास के क्षेत्रों में अब तक 90 सूअरों की मौत हुई है. बदबू से लोग परेशान हैं. महामारी फैलने की आशंका से लोग सहमे हुए हैं. इस संबंध में उचित कदम जल्द उठाने की कार्रवाई की जाए.

Web Title: Bihar News: 90 pigs died in Bhagalpur amid rising cases of corona virus, fear of epidemic outbreak due to this disease

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे