Bihar MLC Election 2022: राजद के कारी शोएब, मुन्नी रजक और अशोक पांडेय ने नामांकन दाखिल किया, लालू यादव और तेजस्वी रहे मौजूद, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: June 6, 2022 04:14 PM2022-06-06T16:14:15+5:302022-06-06T16:15:34+5:30

Bihar MLC Election 2022: राजद ने पिछले सोमवार को अपने तीनों प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान किया था. सहयोगी दलों की नाराजगी झेलनी पड़ी.  

Bihar MLC Election 2022 RJD Munni Rajak, Qari Sohaib and Ashok Kumar Pandey filed nominations Lalu Yadav and Tejashwi Yadav present see video | Bihar MLC Election 2022: राजद के कारी शोएब, मुन्नी रजक और अशोक पांडेय ने नामांकन दाखिल किया, लालू यादव और तेजस्वी रहे मौजूद, देखें वीडियो

राजद से उम्मीदवार बनाई गई मुन्नी रजक उस वक्त सुर्खियों में आई थी, जब पार्टी ने अचानक से उनके नाम की घोषणा कर दी थी.

Highlightsभाजपा एवं जदयू में सीटों के बंटवारे पर अभी तक सहमति नहीं बन सकी है.एनडीए की सहयोगी दल हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा ने भी सीट की मांग कर दी है.लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.

Bihar MLC Election 2022: बिहार विधान परिषद की 7 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए राजद के तीन उम्मीदवारों कारी शोएब, मुन्नी रजक और अशोक पांडेय ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.

सबसे पहला और खास नाम पार्टी की साधारण कार्यकर्ता मुन्नी रजक और उनके साथ-साथ राजद के युवा नेता कारी शोएब और अशोक पांडे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. विधान परिषद के लिए राजद से उम्मीदवार बनाई गई मुन्नी रजक उस वक्त सुर्खियों में आई थी, जब पार्टी ने अचानक से उनके नाम की घोषणा कर दी थी.

मुन्नी रजक पेशे से कपड़े धोने का काम करती हैं. वह पार्टी की पुरानी कार्यकर्ता रही है और लालू प्रसाद यादव जब रांची रिम्स में अपना इलाज करा रहे थे, तब भी मुन्नी रजक वहां पहुंचकर उनसे मुलाकात कर लेती थी. बता दें कि राजद ने पिछले सोमवार को अपने तीनों प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान किया था. हालांकि उम्‍मीदवारों के ऐलान के बाद राजद को सहयोगी दलों की नाराजगी झेलनी पड़ी.  

इधर, अब तक राजग के उम्‍मीदवारों का ऐलान नहीं हो सका है. सीटों को लेकर संशय बरकरार है. ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि एनडीए से विधान परिषद का उम्‍मीदवार कौन होगा? नामांकन की अंतिम तिथि नौ जून है. ऐसे में अब केवल तीन दिन ही शेष बचे हैं.

सूत्रों का कहना है कि भाजपा एवं जदयू में सीटों के बंटवारे पर अभी तक सहमति नहीं बन सकी है. उधर, एनडीए की सहयोगी दल हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा ने भी एक सीट की मांग कर दी है. ऐसे में अब देखना होगा कि कौन भाजपा से और कौन जदयू से विधान परिषद चुनाव का चेहरा बनते हैं.

Web Title: Bihar MLC Election 2022 RJD Munni Rajak, Qari Sohaib and Ashok Kumar Pandey filed nominations Lalu Yadav and Tejashwi Yadav present see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे