पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दाम पर बिहार के मंत्री बोले- आम जनता को महंगाई की आदत हो जाती है

By अनुराग आनंद | Published: February 20, 2021 11:58 AM2021-02-20T11:58:56+5:302021-02-20T12:02:34+5:30

पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखा जा रहा है। कुछ राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार चली गई है और कहीं 100 रुपये को पार करने वाली है। ऐसे में बिहार के मंत्री के बयान पर विवाद हो रहा है।

Bihar minister said on increasing prices of petrol and diesel - general public gets used to inflation. | पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दाम पर बिहार के मंत्री बोले- आम जनता को महंगाई की आदत हो जाती है

बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (सोशल मीडिया फोटो साभार)

Highlightsविधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत हुई थी और विपक्षी विधायकों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था।विपक्ष के प्रदर्शन पर सरकार का पक्ष जानने के लिए पर्यटन मंत्री ने एक सवाल के जवाब में विवादित बयान दिया।

पटना: देश भर के सभी राज्यों में लगातार 12वें दिन पेट्रोल व डीजल की कीमत में वृद्धि देखने को मिल रही है। इसके अलावा, गैस सिलिंडर के दामों में भी इजाफा हुआ है। आम लोगों अपनी आय के नहीं बढ़ने लेकिन महंगाई बढ़ने से त्रस्त है।

इन सबके बीच बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने महंगाई को लेकर नेताओं के दिल की बात कही है। उन्होंने शुक्रवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आम जनता को महंगाई की आदत हो जाती है, इसीलिए जनता परेशान नहीं है। 

विपक्षी विधायकों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला-

बता दें कि विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत हुई थी और विपक्षी विधायकों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था। विपक्षी विधायक विधानसभा में महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। विपक्ष के प्रदर्शन पर नीतीश कुमार सरकार का पक्ष जानने के लिए पर्यटन मंत्री से सवाल जवाब किए गए, जिस दौरान उन्होंने ये अजीबोगरीब बयान दिया। 

नारायण प्रसाद ने कहा कि महंगाई से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है-

नारायण प्रसाद ने यह तक कह दिया कि महंगाई से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। इससे जनता परेशान नहीं है, लोगों को इसकी आदत है। इसके अलावा नारायण प्रसाद ने कहा कि आम जनता गाड़ी से नहीं बल्कि बस से चलती है। इसलिए आम लोगों को बढ़े हुए दामों से कोई परेशानी नहीं हो रही है। यह पूछने पर कि किराया भाड़ा भी तो बढ़ता है। इसपर मंत्री ने कहा कि हां थोड़ा बहूत लेकिन लोगों को आदत हो जाती है।

'आम लोगों को धीर-धीरे इसकी आदत हो जाती है'

यही नहीं पर्यटन मंत्री ने कहा कि बजट आता है, तो महंगाई पर थोड़ा असर पड़ता है। आम लोगों को धीर-धीरे इसकी आदत हो जाती है और जनता पर इसका आंशिक असर ही पड़ता है। इसके अलावा नारायण प्रसाद ने कहा कि बढ़ती महंगाई का विरोध आम जनता नहीं बल्कि नेता कर रहे हैं। 
 

Web Title: Bihar minister said on increasing prices of petrol and diesel - general public gets used to inflation.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे