बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने वाला शख्स गुजरात से हुआ गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Published: March 22, 2023 05:43 PM2023-03-22T17:43:28+5:302023-03-22T17:46:17+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने के मामले में बिहार पुलिस ने गुजरात के सूरत से अंकित मिश्रा नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। बिहार पुलिस की एक टीम उसे सूरत से लेकर पटना आ रही है।

Bihar: Man who threatened Chief Minister Nitish Kumar arrested from Gujarat | बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने वाला शख्स गुजरात से हुआ गिरफ्तार

फाइल फोटो

Highlightsबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले को बिहार पुलिस ने गुजरात के सूरत शहर से किया है गिरफ्तार बिहार पुलिस की एक टीम आरोपी को सूरत से पटना ला रही है

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को बिहार पुलिस ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने व्हाट्सएप के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी देनेवाले का नाम अंकित मिश्रा बताया जा रहा है।

बिहार पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। धमकी देने के मामले में पटना के सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज किय गया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके पटना ला रही है। सूचना के अनुसार आरोपी युवक ने गूगल से मुख्यमंत्री के ऑफिस का नंबर सर्च करके यह धमकी दी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धमकी देने के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सचिवालय थाने की टीम सूरत रवाना हुई थी। गुजरातक्राइम ब्रांच की मदद से बिहार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पटना पुलिस आज आरोपी को लेकर पटना आएगी। यहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।

युवक ने नीतीश कुमार को धमकी क्यों दी? वो कहां का रहने वाला है? इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। इस पूरे मामले में एडीजी(मुख्यालय) जेएस गंगवार और पटना एसएसपी राजेश मिश्रा कुछ भी नहीं बता रहे हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मैसेज करने वाले की पहचान अंकित मिश्रा के रूप में की।

उसके मोबाइल का लोकेशन सूरत में मिला। इसके बाद बिहार पुलिस ने सूरत पुलिस को सूचना दी। गुजरात क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना देते हुए टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर अंकित मिश्रा को लस्काना से गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी को बिहार पुलिस को सौंप दिया। आरोपी सूरत में मजदूरी करता है।

आरोपी अंकित मिश्रा से बिहार पुलिस द्वारा की गई अब तक की पूछताछ में उसने कबूल किया है कि धमकी भरे रैंडम मैसेज उसने भेजा था। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ा तो नहीं है? बता दें कि इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा घेरा को चीरते हुए एक युवक ने उन्हें मुक्का मार दिया था।

Web Title: Bihar: Man who threatened Chief Minister Nitish Kumar arrested from Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे