पकड़ुआ विवाह: शादी से इनकार करने पर लड़की वालों ने पीटा और बेहोशी की हालत में डलवा दिए फेरे

By एस पी सिन्हा | Published: June 25, 2019 04:42 PM2019-06-25T16:42:43+5:302019-06-25T16:42:43+5:30

गया जिले के पहाड़पुर गांव के रहने वाले श्रीशंकर राय के बेटे नित्यानंद कुमार राय की 23 जून की रात जबरन शादी कराई गई. नित्यानंद ने बताया कि वह अपने दोस्त चंदन और विक्की के साथ 23 जून को नवादा के काकोलत जलप्रपात घूमने आया था. चंदन के भाई की शादी एक साल पहले सिंघना गांव में हुई थी और सभी उसके ससुराल आए हुए थे. उसका आरोप है कि इसी दिन उन तीनों को लड़की के परिवारवालों ने बंधक बना लिया.

Bihar: Man beaten and forced to marry with bride in Nawada | पकड़ुआ विवाह: शादी से इनकार करने पर लड़की वालों ने पीटा और बेहोशी की हालत में डलवा दिए फेरे

लड़की वालों पर आरोप है कि उन्होंने लड़के को पीटा और फिर बेहोशी की हालत में जबरन बेटी से उसकी शादी करा दी। (प्रतीकात्मक तस्वीर))

बिहार में एकबार फिर से पकड़ुआ विवाह का मामला सामने आया है. ताजा मामला नवादा जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के सिंघना गांव की है. यहां एक युवक को बंधक बनाकर उसकी जबरन शादी करा दी गई. पीड़ित युवक का आरोप है कि शादी से इनकार करने पर लड़की के घरवालों ने उसे जमकर पीटा फिर बेहोशी की हालत में उसकी शादी करा दी. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गया जिले के पहाड़पुर गांव के रहने वाले श्रीशंकर राय के बेटे नित्यानंद कुमार राय की 23 जून की रात जबरन शादी कराई गई. नित्यानंद ने बताया कि वह अपने दोस्त चंदन और विक्की के साथ 23 जून को नवादा के काकोलत जलप्रपात घूमने आया था. चंदन के भाई की शादी एक साल पहले सिंघना गांव में हुई थी और सभी उसके ससुराल आए हुए थे. उसका आरोप है कि इसी दिन उन तीनों को लड़की के परिवारवालों ने बंधक बना लिया.

नित्यानंद को केवल अपने घर में रखकर बाकी दोनों युवकों को अलग-अलग घरों में बंद कर दिया गया. इसके बाद उसी रात लोगों ने नित्यानंद की जबरन शादी करा दी. इस दौरान विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गई. विक्की ने उसी दिन गांववालों के चंगुल से किसी तरह भागकर पुलिस को इसकी जानकारी दी मगर पुलिस ने मदद नहीं की. इसके अगले दिन चंदन मौका देखकर भाग गया और इस घटना की जानकारी अपने परिवारवालों को दी.

वहीं, चंदन ने बताया कि चंगुल से छूटने के बाद उसने एसपी को फोन पर पूरी बात बताई. इसके बाद अगले दिन पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर रोह पीएचसी में इलाज के लिए भेजा. जहां देर रात उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल युवक का सदर अस्पताल में इलाज जारी है. युवकों ने अपने-अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी है. पुलिस को इस मामले में किसी प्रकार की लिखित सूचना नही दी गई है.

Web Title: Bihar: Man beaten and forced to marry with bride in Nawada

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे