बिहार में कांग्रेस का 'एकला' चलने का ऐलान, टूटा महागठबंधन, भक्त चरण दास ने तेजस्वी पर लगाए आरोप

By एस पी सिन्हा | Published: October 22, 2021 09:44 PM2021-10-22T21:44:58+5:302021-10-22T21:49:31+5:30

बिहार में विपक्षी महागठबंधन टूट गया है. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने राजद पर हमला बोलते हुए कह दिया है कि अब राजद के साथ कभी कोई गठबंधन नहीं होगा.

Bihar Mahagathbandhan breaks Congress Bhakt charan Das accuses Tejashwi Yadav | बिहार में कांग्रेस का 'एकला' चलने का ऐलान, टूटा महागठबंधन, भक्त चरण दास ने तेजस्वी पर लगाए आरोप

बिहार में कांग्रेस का 'एकला' चलने का ऐलान (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार विधानसभा के दो सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव से पहले टूटा महागठबंधन।बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने महागठबंधन में टूट का जिम्मेदार राजद को ठहराया है।कांग्रेस प्रभारी ने ये भी कह दिया कि उपचुनाव के बाद राजद अब भाजपा से मिल जाएगी।

पटना: बिहार विधानसभा के दो सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव में जारी घमासान के बीच बिहार में विपक्षी महागठबंधन टूट गया है. अब लगभग यह तय हो गया है कि बिहार में कांग्रेस और राजद किसी भी तरह से साथ नहीं रहेंगे और दोनों के रास्‍ते अलग हो गए हैं. 

बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने राजद पर हमला बोलते हुए कह दिया है कि अब राजद के साथ कभी कोई गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने गठबंधन टूटने का ठिकरा तेजस्वी यादव पर फोड़ते हुए ऐलान कर दिया आगामी लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस अकेली अपने दम पर सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

इस टूट के लिए भक्‍त चरण दास ने राजद को जिम्‍मेदार बताते हुए कहा कि उसने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. इस कारण उपचुनाव में हम पूरी ताकत से लड़ रहे हैं. हमारे सभी नेता बिहार पहुंच चुके हैं और जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. 

हार्दिक पटेल, कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी के बिहार दौरे से उत्साहित दिख रहे भक्त चरण दास ने राजद सांसद मनोज झा द्वारा कांग्रेस को संघी बताए जाने पर कहा कि उन्होंने क्या कहा यह हम नहीं जानते हैं. हम बस इतना जानते हैं कि हमने गठबंधन नहीं तोड़ा. 

कुशेश्‍वरस्‍थान सीट से शुरू हुआ था विवाद

कांग्रेस प्रभारी ने ये भी कह दिया कि उपचुनाव के बाद राजद अब भाजपा से मिल जाएगी. यहां बता दें कि विधानसभा उप चुनाव से पहले सारा विवाद कुशेश्‍वरस्‍थान सीट को लेकर हुआ. कांग्रेस इसे अपनी परंपरागत सीट बता रही थी, लेकिन राजद ने कांग्रेस की मांग को ठुकराते हुए दोनों सीटों पर दावेदारी पेश कर दी. 

राजद ने दोनों जगहों पर उम्‍मीदवार भी खड़े कर दिए. इसके बाद कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर अपने प्रत्‍याशी उतार दिए. तब से ही महागठबंधन में दरार पड़ गई थी. दोनों ओर से बयानबाजी की जा रही थी. वहीं महागठबंधन के अन्य दल अभी राजद के साथ हैं. कांग्रेस ने उनसे साथ मांगा भी था लेकिन वामदलों ने राजद को समर्थन दिया है. 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी खुले मंच से यह बात कुछ दिनों पहले कह दी है कि भविष्य में राजद अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अब कांग्रेस ने भी अकेले चुनाव लड़ने की बात कह यह स्पष्ट कर दिया है कि वर्तमान हालात के हिसाब से बिहार में अब महागठबंधन बिखर चुका है और कांग्रेस व राजद अलग-अलग रास्ते पर निकलकर आमने-सामने हो चुकी है.

 

Web Title: Bihar Mahagathbandhan breaks Congress Bhakt charan Das accuses Tejashwi Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे