लॉकडाउन में पटना के कम्युनिटी किचन से हो रही थी शराब और शबाब की सप्लाई, सच्चाई सामने आने के बाद जमकर हुआ हंगामा

By एस पी सिन्हा | Published: May 8, 2021 07:17 PM2021-05-08T19:17:45+5:302021-05-08T19:17:45+5:30

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना काल में चलाये जा रहे सैनिक किचन से शराब और शबाब परोसी जा रही थी। ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया मामले को रफा-दफा करने का आरोप...

Bihar Lockdown liquor and youth was being supplied fromcommunity kitchen of patna | लॉकडाउन में पटना के कम्युनिटी किचन से हो रही थी शराब और शबाब की सप्लाई, सच्चाई सामने आने के बाद जमकर हुआ हंगामा

(फाइल फोटो)

Highlightsयह आरोप गावं के लोगों ने लगाया है।इस खबर के सामने आने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप भी लगाया।

बिहार में जारी कोरोना के कहर के बीच सरकार द्वारा चलाये जा रहे सैनिक किचन में शराब और शबाब दोनों उपलब्टध कराये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद सनसनी फैल गई है। यह वाक्या और कही नही बल्कि राजधानी पटना में सामने आई है। राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना के बहादुरपुर गावं में सरकार द्वारा खोले गए सैनिक किचन में शराब और शबाब भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार उन्हें कल से ही सैनिक किचन के संचालक द्वारा शराब और शबाब की सप्लाई किये जाने की भनक लगी थी, लेकिन वह रंगेहाथ किसी को पकड नहीं पाए। लेकिन पिछली रात उन्होंने शराब के साथ लाइ गई लडकियों को भी दबोच लिया। हंगामा कर उन्हें बहादुरपुर थाने को सौंप दिया। थाने की गाड़ी शराब की बोतलों के साथ लड़कियों को लेकर थाने के लिए वहां से निकली भी, लेकिन जब पकड़े गए लोगों को छोड़ दिया तो लोगों ने फिर हंगामा किया। 

ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिसवालों ने कहा कि उन्होंने पकडे गए लोगों को थानेदार को सौंप दिया था। लेकिन उन्होंने सबको यह कहकर छोड दिया कि कोई मामला दर्ज नहीं होगा। उन्होंने पुलिस के सामने मीडिया को बुलाने की जब धमकी देना शुरू किया तो फिर से पुलिस ने सैनिक किचेन के संचालक को पकड कर थाने में बिठा दिया। 

ग्रामीणों का आरोप है कि सैनिक किचेन से लडकियां और शराब की सप्लाई हो रही थी। उन्होंने शराब के साथ लडकियों को पकड कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें छोड दिया। ग्रामीणों के आरोप कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। लेकिन ग्रामीण अपनी दावों पर अभी भी कायम हैं। 

Web Title: Bihar Lockdown liquor and youth was being supplied fromcommunity kitchen of patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे